#National

अमेरिका: ट्रंप सरकार की पत्रकारों पर नई पाबंदी… पेंटागन में डिफेंस जर्नलिस्ट को बिना एस्कॉर्ट नहीं मिलेगी एंट्री – America Trump govt new restriction Defense journalists will not get entry in Pentagon without escort ntc

Spread the love


अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन ने डिफेंस पत्रकारों पर नई पाबंदियां लगाने का फैसला किया है. रक्षा सचिव पीट हिगसेथ ने शुक्रवार को एक नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत पत्रकार अब पेंटागन की अधिकांश इमारतों में बिना आधिकारिक एस्कॉर्ट के प्रवेश नहीं कर सकेंगे. यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है और इसे ट्रंप प्रशासन द्वारा प्रेस पर लगाए गए ताजा प्रतिबंधों की श्रृंखला का हिस्सा माना जा रहा है.

नए नियमों के अनुसार, केवल उन्हीं पत्रकारों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी जिन्हें आधिकारिक मंज़ूरी और एस्कॉर्ट प्राप्त है. वहीं पेंटागन प्रेस एसोसिएशन (Pentagon Press Association) ने इस कदम की कड़ी आलोचना करते हुए इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला करार दिया है.

दरअसल, पेंटागन अमेरिका का रक्षा मुख्यालय है, जहां से अमेरिकी रक्षा विभाग और सशस्त्र सेनाओं का संचालन होता है. यह न केवल प्रशासनिक दृष्टि से बल्कि रणनीतिक और सैन्य दृष्टि से भी दुनिया की सबसे शक्तिशाली रक्षा संस्था का केंद्र है.

सुरक्षा के नाम पर पारदर्शिता सीमित?

रक्षा सचिव हिगसेथ ने अपने ज्ञापन में कहा, “हालांकि विभाग पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन समान रूप से यह हमारी क्लासिफाइड नेशनल इंटेलिजेंस (CSNI) और संवेदनशील सूचनाओं की सुरक्षा का भी जिम्मेदार है, जिनका गलत तरीके से खुलासा हमारे सेवा सदस्यों की जान को जोखिम में डाल सकता है.”

हिगसेथ ने कहा कि गोपनीय जानकारी की रक्षा करना विभाग की प्राथमिकता है.

हालांकि, प्रेस एसोसिएशन का कहना है कि पत्रकारों को दशकों से पेंटागन की अनक्लासिफाइड जगहों तक पहुंच रही है, चाहे रिपब्लिकन सरकार रही हो या डेमोक्रेट. यहां तक कि 9/11 के बाद भी मीडिया को ऐसी पहुंच मिली रही, लेकिन कभी ऑपरेशनल सिक्योरिटी (OP-SEC) का बहाना नहीं बना.

पत्रकारों को नए पहचान-पत्र, मीडिया पर बढ़ी निगरानी

रक्षा विभाग के प्रवक्ता सीन पर्नेल ने कहा, “ये अपडेटेड कदम संवेदनशील जानकारी की रक्षा के लिए ज़रूरी हैं और हमारे अमेरिकी सैनिकों को रोके जा सकने वाले जोखिमों से सुरक्षित रखने में मदद करेंगे.”

इसके साथ ही, पत्रकारों को नए प्रेस कार्ड जारी किए जाएंगे, जो उन्हें अधिक स्पष्ट रूप से प्रेस के रूप में चिन्हित करेंगे. इसके अतिरिक्त, पेंटागन ने संकेत दिए हैं कि प्रेस पास जारी करने की प्रक्रिया और सख्त की जाएगी.

ट्रंप प्रशासन लगातार मीडिया पर लगा रहा पाबंदी

बता दें कि जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद से पेंटागन ने कई बड़े कदम उठाए हैं. तीन अधिकारियों को गोपनीय सूचनाएं लीक करने के आरोप में प्रशासनिक अवकाश पर भेजा गया है और जांच जारी है. इसके अलावा, न्यूयॉर्क टाइम्स, वॉशिंगटन पोस्ट, सीएनएन और एनबीसी न्यूज जैसी प्रतिष्ठित मीडिया संस्थाओं को पेंटागन स्थित उनके कार्यालय खाली करने को कहा गया है.

इनकी जगह अब न्यूयॉर्क पोस्ट, ब्रेटबार्ट, डेली कॉलर और वन अमेरिका न्यूज नेटवर्क जैसे ट्रंप समर्थक मीडिया समूहों को स्थान मिला है.



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

vlucky bet