Rahul Gandhi Poonch Srinagar Visit Live Updates Meet Victim Families Pahalgam Terror Attack Jammu Kashmir – Amar Ujala Hindi News Live

11:28 AM, 24-May-2025
राहुल गांधी ने गोलाबारी से प्रभावित इलाकों का किया दौरा
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पुंछ में पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी से प्रभावित नागरिक इलाकों का दौरा किया।
#WATCH | J&K | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi visits the civilian areas that were affected by cross-border shelling by Pakistan in Poonch pic.twitter.com/VhKcJkPyRs
— ANI (@ANI) May 24, 2025
11:12 AM, 24-May-2025
‘राहुल गांधी आज यहां लोगों से मिलने आ रहे हैं’
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पुंछ दौरे पर कांग्रेस सांसद और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी महासचिव सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि “जिस तरह से पाकिस्तान ने नागरिकों पर हमला किया। 13 लोग मारे गए और कई घायल हुए। बहुत नुकसान हुआ है। इसीलिए राहुल गांधी आज यहां लोगों से मिलने आ रहे हैं… हम चाहते थे कि राहुल गांधी पहले यहां आएं, लेकिन अनुमति नहीं दी जा रही थी।”
#WATCH | Poonch, Jammu-Kashmir | On Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi’s Poonch visit, Congress MP and AICC General Secretary incharge of Jammu & Kashmir, Syed Naseer Hussain says, “The way Pakistan attacked civilians. 13 people were killed and many were injured. There… pic.twitter.com/1BGLOQg92D
— ANI (@ANI) May 24, 2025
11:11 AM, 24-May-2025
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पुंछ पहुंचे
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पुंछ पहुंचे। वह पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की जा रही गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे।
#WATCH | J&K: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi reaches Poonch.
He will be meeting the families affected by cross-border shelling by Pakistan. pic.twitter.com/yKoD8lUQ4S
— ANI (@ANI) May 24, 2025
11:07 AM, 24-May-2025
हुल गांधी यहां आने वाले पहले राष्ट्रीय नेता हैं: कर्रा
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पुंछ दौरे पर जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा ने कहा, “पाकिस्तानी गोलाबारी से पुंछ सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है…राहुल गांधी यहां आने वाले पहले राष्ट्रीय नेता हैं और वे लोगों के साथ एकजुटता दिखाने आ रहे हैं…वे गोलाबारी से प्रभावित सभी संस्थानों का दौरा करेंगे…वे नागरिक समाज से मिलेंगे और उनसे बात करेंगे और फिर वे डाक बंगला आएंगे…हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान संघर्ष विराम के लिए प्रतिबद्ध रहेगा, हालांकि सवाल उठाए गए हैं – सरकार की तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की नीति के बावजूद किसी तीसरे देश ने इसकी घोषणा क्यों की…हम नहीं जानते कि वे (पाकिस्तान) आगे क्या कर सकते हैं, इसलिए सुरक्षा बलों को सतर्क रहना होगा…”
10:33 AM, 24-May-2025
Rahul Gandhi Jammu Kashmir Visit Live: पुंछ के स्कूली बच्चों के बीच राहुल, गोलीबारी से पीड़ित परिवारों से मिले
संसद में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। वे पुंछ और श्रीनगर में पाकिस्तानी गोलाबारी में घायलों और पीड़ित परिवारों से मिलेंगे। राहुल गांधी के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तारिक कर्रा मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी पुंछ में वे तीन घंटे तक रहेंगे। इसके बाद श्रीनगर जाएंगे। श्रीनगर से एलओसी के पास रहने वाले पीड़ितों से मिलेंगे। वहीं से दिल्ली के लिए लौट जाएंगे। श्रीनगर में राहुल की अगुवाई के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा मौजूद रहेंगे। पार्टी के प्रवक्ता रविंदर शर्मा का कहना है कि राहुल गांधी जम्मू से पुंछ और फिर श्रीनगर जाएंगे। इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। फिलहाल पार्टी कैडर के साथ कोई बैठक नहीं है।
#WATCH | J&K: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi reaches Jammu airport.
He will be visiting Poonch to meet the families affected by cross-border shelling by Pakistan.
(Source: J&K Congress) pic.twitter.com/oR0mbpbRO7
— ANI (@ANI) May 24, 2025