#Big News

All Party Delegation Foreign Trip Hindi Updates Pahalgam Terror Attack India Operation Sindoor Jammu Kashmir – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


07:04 AM, 23-May-2025

पाकिस्तान से जुड़ी भारत की चिंता से रूस को अवगत कराएगी टीम

रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने कहा, भारतीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के बारे में वैश्विक समुदाय के साथ-साथ रूस को भी अवगत कराना है। यात्रा का मकसद पाकिस्तान से जुड़ी भारत की गंभीर चिंताओं को साझा करना भी है। 

आतंकवाद के खिलाफ रूस का सहयोग भारत के लिए जरूरी क्यों

राजदूत विनय कुमार ने कहा, आतंकवाद का मुकाबला करने में भारत-रूस बहुत पुराने सहयोगी रहे हैं। दोनों का लंबा इतिहास रहा है। आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत ने किसी देश के साथ पहला संयुक्त कार्य समूह 2002 में रूस के साथ ही बनाया था।

06:18 AM, 23-May-2025

रूस से ही दौरे की शुरुआत क्यों? DMK सांसद ने दिया जवाब

कनिमोझी ने दौरे की शुरुआत रूस से करने की अहमियत को रेखांकित करते हुए कहा, प्रतिनिधिमंडल रूस, स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया और स्पेन का दौरा कर रहा है। उन्होंने कहा, रूस भारत का रणनीतिक साझेदार रहा है और हमने हमेशा कूटनीतिक मुद्दों, व्यापार पर साथ मिलकर काम किया है… ऐसे समय में, जब हम बार-बार आतंकवादी हमलों का सामना कर रहे हैं, रूस से संपर्क करना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।

04:16 AM, 23-May-2025

रूस के पूर्व प्रधानमंत्री से भी मिलने का कार्यक्रम

अपने कार्यक्रम के बारे में कनिमोझी ने बताया, हम अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के प्रथम उप-अध्यक्ष आंद्रे डेनिसन से मिलेंगे…हम रूस के उप-विदेश मंत्री से मिलेंगे…हम रूस के पूर्व प्रधानमंत्री मिखाइल येफिमोविच फ्राडकोव से भी मिलेंगे। हम थिंक टैंक और रूसी मीडिया के लोगों से भी मिलेंगे। हम बताएंगे कि भारत में क्या हुआ और आतंकवाद से लड़ने के लिए हमें कैसे एक साथ आना है।

03:45 AM, 23-May-2025

सिंदूर अब न्याय और शक्ति का पर्याय बन गया है’

यूएई की राजधानी अबू धाबी में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, ‘सिंदूर अब न्याय और शक्ति का पर्याय बन गया है। मैं इसके लिए हमारे सशस्त्र बलों को सलाम करती हूं। मैं पीएम मोदी के नेतृत्व की भी सराहना करती हूं।’

03:22 AM, 23-May-2025

पूरी दुनिया के सामने बेनकाब होगा पाकिस्तान

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे का मकसद बताते हुए डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा, इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद पर भारत के एकीकृत रुख को बताना और वैश्विक स्तर पर फैलाई जा रही गलत सूचनाओं का मुकाबला करना है। उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य भारत के संदेश को विभिन्न देशों तक ले जाना, देश में जो हुआ है उसे समझाना और पूरी दुनिया को सच्चाई समझाना है। हमें इस समस्या का समाधान करना होगा और दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना होगा।’ भारत के रुख को पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट करने की जरूरत पर कनिमोझी ने कहा, ‘हमने आतंकवाद के कारण 26 लोगों की जान गंवाई। हम इस बारे में बात करना चाहते हैं कि आतंकवाद के कारण इस देश में क्या हुआ और क्या हो रहा है। हम इसे रोकना चाहते हैं। निहित स्वार्थ वाले लोग अलग-अलग कहानियां गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए सच बताया जाना चाहिए।

 

02:57 AM, 23-May-2025

मॉस्को पहुंचे प्रतिनिधिमंडल का कार्यक्रम

रूस पहुंचे भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसद और राजनयिक कई अहम बैठकों और बातचीत के कार्यक्रमों में शरीक होंगे। मॉस्को में भारतीय दूतावास से जारी बयान के मुताबिक इस दौरे का मकसद पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई और दहशतगर्दों के खिलाफ भारत सरकार के निरंतर प्रयासों से पूरी दुनिया को अवगत कराना है। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खतरे के खिलाफ भारत के सैद्धांतिक और दृढ़ रुख को आगे बढ़ाने का प्रयास भी कर रहा है। मॉस्को पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य रूसी संघ की संघीय विधानसभा के फेडरेशन काउंसिल (उच्च सदन) और स्टेट ड्यूमा (निचले सदन) के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, विदेश मंत्रालय और थिंक टैंक और मीडिया में अन्य प्रमुख वार्ताकारों के साथ बातचीत भी करेंगे। मॉस्को पहुंचने से पहले इस दल ने रूस के ऊपर से लिए गए एरियल शॉट भी शेयर किए।

02:40 AM, 23-May-2025

All Party Delegation: DMK सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में भारतीय दल रूस पहुंचा; आतंकवाद पर बेनकाब होगा पाकिस्तान

आतंकवाद के मुद्दे पर पड़ोसी देश पाकिस्तान की सरकार और सेना की नीतियों को पूरी दुनिया के सामने उजागर करने के लिए भारत लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में देश की 59 हस्तियों को सात अलग-अलग सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में 33 देशों के दौरे पर भेजा जा रहा है। तमिलनाडु से निर्वाचित लोकसभा सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में एक दल को रूस समेत कुछ अन्य देशों के दौरे पर भेजा गया है। रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचने के बाद कनिमोझी समेत दल में शामिल अन्य लोगों की तस्वीर सामने आई। मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल का स्वागत रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने किया। इस प्रतिनिधिमंडल में राजीव राय, कैप्टन बृजेश चौटा, श्री प्रेम चंद गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार मित्तल, राजदूत मंजीव सिंह पुरी शामिल हैं

इस मौके पर डीएमके सांसद ने कहा, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब इस देश की सुरक्षा और संप्रभुता की बात आती है तो हम सभी एक साथ खड़े होते हैं। मुझे लगता है कि इस पर कोई मतभेद नहीं है।

 





Source link

All Party Delegation Foreign Trip Hindi Updates Pahalgam Terror Attack India Operation Sindoor Jammu Kashmir – Amar Ujala Hindi News Live

US Court Allows Donald Trump To Fire

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *