Rajasthan Board Rbse 12th Result 2025 Out Live Rajasthan Board Inter Result Rajeduboard.rajasthan.gov.in – Amar Ujala Hindi News Live

05:03 PM, 22-May-2025
RBSE 12th Result Out Live: राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 22 मई, 2025 को कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र अब अमर उजाला की वेबसाइट के माध्यम से सबसे पहले अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड 12वीं के परिणाम विज्ञान, वाणिज्य और कला (science, commerce and arts) सहित तीनों वर्ग के लिए घोषित किए गए हैं।
04:37 PM, 22-May-2025
RBSE 12th Class Result 2025: शिक्षा मंत्री करेंगे टापर्स से बातचीत
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर नागौर,कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए हैं। मंत्री वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बोर्ड कार्यालय अजमेर से जुडेंगे। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार शिक्षा मंत्री तीनों विषयों (विज्ञान, कला, वाणिज्य) के दो-दो टॉपर्स से संवाद करेंगे।
04:21 PM, 22-May-2025
RBSE 12th Result: इन पांच स्टेप्स से रिजल्ट करें चेक
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणामों की घोषणा आज शाम को की जाएगी। यदि आधिकारिक वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के कारण साइट खुलने में परेशानी हो या सर्वर डाउन हो जाए, तो छात्र अमर उजाला के रिजल्ट पोर्टल के माध्यम से भी अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं। यहां पर वे केवल 5 आसान स्टेप्स में अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उन्हें लंबे इंतजार या तकनीकी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। यहां जानें विस्तार से…
03:39 PM, 22-May-2025
12 RBSE Result 2025: कैसा रहा था पिछले साल अजमेर जिले का प्रदर्शन?
पिछले साल अजमेर जिले ने राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया था। जिले में कॉमर्स स्ट्रीम का परिणाम 98.14 प्रतिशत रहा, जबकि आर्ट्स स्ट्रीम में 97.30 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट भी प्रभावशाली रहा, जहां 95.85 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
03:05 PM, 22-May-2025
RBSE 12th Result: जानें पासिंग मार्क्स के नियम
- छात्रों को प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे।
- प्रैक्टिकल वाले विषयों में कुल 70 में से कम से कम 23 अंक अनिवार्य हैं।
- बिना प्रैक्टिकल वाले वैकल्पिक विषयों में छात्रों को 80 में से कम से कम 26 अंक हासिल करने होंगे।
02:38 PM, 22-May-2025
12 RBSE Result 2025: अमर उजाला पर सबसे पहले देख सकेंगे रिजल्ट
रिजल्ट घोषित होने पर छात्र अमर उजाला की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले अपना रिजल्ट देख सकेंगे। परिणाम जांचने के लिए छात्रों को केवल अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।
02:17 PM, 22-May-2025
12 RBSE Result 2025: शाम 5 बजे रिजल्ट
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने पुष्टि की है कि राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 22 मई को शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा। आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का परिणाम एक साथ जारी होगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिजल्ट जारी करेंगे।
01:33 PM, 22-May-2025
RBSE 12th Result: शिक्षा मंत्री टॉपर से करेंगे लाइव बातचीत
आरबीएसई 12वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है। राजस्थान शिक्षा मंत्री रिजल्ट घोषित होते ही टॉपर्स से लाइव बातचीत करेंगे। इस जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है।
आज शाम 5:00 बजे नागौर कलेक्टर कार्यालय से जारी करेंगे 12 वी बोर्ड की तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम। टॉपर विद्यार्थियों से भी होगी बात।
— Madan Dilawar (@madandilawar) May 22, 2025
01:06 PM, 22-May-2025
12 RBSE Result 2025: जानें पंजीकृत छात्रों की संख्या
इस वर्ष कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के लिए कुल 8,93,616 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए थे। इनमें से विज्ञान संकाय में 2,73,984, वाणिज्य संकाय में 28,250 और कला संकाय में 5,87,475 विद्यार्थी शामिल थे। इसके अलावा, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 3,907 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।
12:41 PM, 22-May-2025
RBSE 12th Result: पिछले साल कैसा रहा था राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट?
श्रेणी | पास प्रतिशत (%) |
---|---|
लड़कों का प्रतिशत | 92.64 |
लड़कियों का प्रतिशत | 93.46 |
कुल पास प्रतिशत | 93.03 |