New24Plus > Blog > Big News > Jyoti Malhotra To Appear In Court Today Police Asked For Entire Story In 5 Days, Legal Opinion To Apply Uapa – Amar Ujala Hindi News Live
Jyoti Malhotra To Appear In Court Today Police Asked For Entire Story In 5 Days, Legal Opinion To Apply Uapa – Amar Ujala Hindi News Live
news24plus / 9 hours
May 22, 2025
0
1 min read
Spread the love
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने ज्योति की चार दिन की रिमांड बढ़ा दी है। हिसार पुलिस ज्योति को गुरुवार सुबह साढ़े 9 बजे कोर्ट लाई थी। करीब डेढ़ घंटे तक उसकी रिमांड पर बहस चली। जिसके बाद हिसार पुलिस को उसकी 4 दिन का रिमांड मिल गई। इस दौरान किसी अधिकारी ने मीडिया से बात नहीं की। पेशी के वक्त ज्योति से उके पिता हरीश मल्होत्रा को नहीं मिलने दिया गया। ज्योति 16 मई को गिरफ्तार हुई थी।
Trending Videos
वहीं, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए), इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पुलिस रिमांड के दौरान ज्योति मल्होत्रा से तीन दिन तक पूछताछ की है। इसमें सभी एजेंसियों ने अपने-अपने तरीके से तथ्य जुटाकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। बुधवार को कोई केंद्रीय जांच एजेंसी पूछताछ के लिए नहीं पहुंची। इस पर सिविल थाना पुलिस ने सेंट्रल जेल में ज्योति से सवाल पूछे।
जांच अधिकारी इंस्पेक्टर निर्मला ने ज्योति से यूट्यूब पर वीडियो बनाने से लेकर पाकिस्तान की तीन बार की यात्राओं तक के बारे में जानकारी हासिल की। ज्योति से पहलगाम की घटना के बाद बनाए गए वीडियो के बारे में भी पूछताछ की। पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को वीरवार को अदालत में पेश किया।
#WATCH | Haryana | The Hisar District Court sent YouTuber Jyoti Malhotra to 4 days police remand.
Jyoti, a resident of Haryana’s Hisar, was arrested for allegedly sharing sensitive information and being in continuous contact with a Pakistani citizen. pic.twitter.com/HBf4Qu9Giq
ज्योति की ओर से अभी केस लड़ने के लिए कोई वकील नियुक्त नहीं किया गया है। ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा कि मेरे पास वकील करने के सिए पैसे नहीं हैं। मुझे पता नहीं कि वकील कैसे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिन से मीडिया और पुलिस के अलावा मेरे घर कोई नहीं आ रहा। पड़ोसी और रिश्तेदारों ने दूरी बना ली है।