New24Plus > Blog > Big News > Cm Yogi Reached Kasganj Gave The Gift Of Development Works – Amar Ujala Hindi News Live – Up:’दुश्मन को सिखाया ऐसा सबक… याद रखेगा’, सीएम योगी बोले
Cm Yogi Reached Kasganj Gave The Gift Of Development Works – Amar Ujala Hindi News Live – Up:’दुश्मन को सिखाया ऐसा सबक… याद रखेगा’, सीएम योगी बोले
news24plus / 2 days
May 20, 2025
0
1 min read
Spread the love
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कासगंज पहुंच चुके हैं। वे करीब 11.27 बजे पुलिस लाइन पहुंचे। यहां पर उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी को रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन सहित अन्य विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। करीब पौने तीन घंटे तक सीएम जिले में रहेंगे।
Trending Videos
जनपद कासगंज में ₹724 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास एवं नवनिर्मित पुलिस लाइंस के उद्घाटन हेतु आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/yjlGxzj2lF
इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश नया उत्तर प्रदेश बन रहा है। एक बड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदेश में विकसित हो रहा है। कासगंज के लिए आज का दिन इतिहास का दिन है,क्योंकि 724 करोड़ की विकास योजनाओं को मूर्त रूप मिल रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि सोरों का विकास अयोध्या की तर्ज पर होगा। उन्होंने जिले में म्यूजियम बनाने, दरियागंज झील और नदरई पुल के के सौंदर्यीकरण की परियोजना को भी मंजूरी दी है।
सीएम योगी ने 724 करोड़ की विकास परियोजना का लोकार्पण करते हुए कहा कि यह सौभाग्य है कि भगवान बाराह की जन्म स्थली पर आने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि यहां की धरा को नमन करता हूं। आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास कर रही है। ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि भारत की सेना ने ऐसा सबक दुश्मन को सिखाया है, जो वो याद रखेगा। भारत ने बता दिया है कि हमारे एक भी नागरिक की जान जाएगी, तो दुश्मन को उसके घर में घुस कर मारेंगे।