Lsg Vs Srh Ipl Live Score: Lucknow Super Giants Vs Sunrisers Hyderabad Today Ipl Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

08:07 PM, 19-May-2025
LSG vs SRH Live Score: 28 गेंदों में मिचेल मार्श ने जड़ा पचासा
मिचेल मार्श ने 28 गेंदों में इस आईपीएल का पांचवां अर्धशतक जड़ा। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और एडेन मार्करम उनका बखूबी साथ दे रहे हैं।
07:55 PM, 19-May-2025
LSG vs SRH Live Score: पावरप्ले समाप्त हुआ
मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने लखनऊ को अच्छी शुरुआत दिलाई है। शुरुआती छह ओवरों के बाद स्कोर 69/0 है।
07:36 PM, 19-May-2025
LSG vs SRH Live Score: लखनऊ की पारी शुरू
लखनऊ की पारी शुरू हो चुकी है। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम क्रीज पर मौजूद हैं।
07:06 PM, 19-May-2025
LSG vs SRH Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, अथर्व तायडे, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, दिगवेश राठी, आवेश खान, विलियम ओ’रूर्के।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, एम सिद्धार्थ, शार्दुल ठाकुर, डेविड मिलर।
07:03 PM, 19-May-2025
LSG vs SRH Live Score: सनराइजर्स ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि ट्रेविस हेड और जयदेव उनादकट नहीं खेलेंगे। वहीं, लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने विल ओरुर्के को डेब्यू का मौका दिया है।
06:42 PM, 19-May-2025
LSG vs SRH Live Score: इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
मध्यक्रम में आयुष बडोनी (326 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रभावी खेल नहीं दिखा पाया है। डेविड मिलर अब तक सिर्फ 160 रन बना पाए हैं। रवि बिश्नोई बीच के ओवरों में विकेट चटकाने में नाकाम रहे हैं लेकिन दिग्वेश राठी ने अपने पहले सत्र में 12 लेकर प्रभावित किया है। चोटिल मयंक यादव की जगह न्यूजीलैंड के विलियम ओ राउरकी के टीम में आने से गेंदबाजी में पैनापन आयेगा। टीम हालांकि तेज गेंदबाजी में अनुभवी शारदुल ठाकुर, आवेश खान और आकाश दीप से बेहतर प्रदर्शन चाहेगी। पंजाब के लिए नियमित रूप से रणजी ट्रॉफी खेलने वाले अभिषेक शर्मा (311 रन) इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए की टीम से नजरअंदाज किए जाने से निराश होंगे। उनके पास अपने दम पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ धज्जियां उड़ाने की क्षमता है।
06:41 PM, 19-May-2025
LSG vs SRH Live Score: पूरन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
पंत का नाम भारतीय टेस्ट टीम की उपकप्तानी के लिए चर्चा में है। आईपीएल एक अलग प्रारूप है, लेकिन वह इंग्लैंड दौरे की टीम और कप्तान तथा उपकप्तान जैसी बड़ी घोषणा से ठीक पहले कुछ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। पंत के लिए यह मजबूरी वाला ब्रेक इससे बेहतर समय पर नहीं आ सकता था क्योंकि इससे इस खिलाड़ी को अपने खेल के विश्लेषण करने का अच्छा मौका मिला होगा। लखनऊ की टीम हालांकि अपने मुख्य बल्लेबाज निकोलस पूरन (410 रन) से भी एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन चाहेगी। वह शुरुआती पांच-छह मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद वह प्रभावित करने में नाकाम रहे। पूरन के अलावा टीम को अपने शीर्ष तीन क्रम में शामिल दक्षिण अफ्रीका के एडेन मारक्रम (348 रन) और मिचेल मार्श (378) से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी।
06:41 PM, 19-May-2025
LSG vs SRH Live Score: नीतीश कुमार रेड्डी और ईशान किशन पर रहेंगी नजरें
सनराइजर्स के कुछ खिलाड़ियों के लिए लय हासिल करने का एक अच्छा मौका होगा खासकर नीतीश कुमार रेड्डी और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी भारत ए के इंग्लैंड दौरे से पहले कुछ उपयोगी पारियां खेलना चाहेंगे। लखनऊ की टीम के लिए मौजूदा सत्र में सबसे बड़ी निराशा कप्तान पंत का बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन है। पिछले साल आईपीएल नीलामी में 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली के बाद वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे हैं। उन्होंने इस सत्र के 11 मैचों में 100 से कम की स्ट्राइक-रेट और 12.80 की औसत से 128 रन ही बनाये है। यह इतना निराशाजनक है कि चीजों में यहां से सुधार की ही उम्मीद की जा सकती है।
06:40 PM, 19-May-2025
LSG vs SRH Live Score: पंत करना चाहेंगे अच्छा प्रदर्शन
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण एक सप्ताह के निलंबन के बार फिर से शुरू हो रही इस लीग में एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत अब तक के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोडकर बल्ले से भी लय हासिल करना चाहेंगे। पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और वह प्रतिष्ठा के लिए खेलेगी। लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम के नाम 11 मैचों में 10 अंक है लेकिन नेट रन रेट -0.469 है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अपने बचे हुए तीनों मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा।
06:38 PM, 19-May-2025
LSG vs SRH Live Score: 28 गेंदों में मिचेल मार्श ने जड़ा पचासा, मार्करम भी मचा रहे धमाल; स्कोर 100 के करीब
IPL Live Cricket Score, SRH vs LSG Indian Premier League 2025 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। करो या मरो मैच में जब लखनऊ की टीम हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश बड़े अंतर से जीत हासिल कर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने की होगी।