How ‘haldi Ghati’, ‘tropex’ Helped India Deploy Military Rapidly For Operation Sindoor Know Details – Amar Ujala Hindi News Live

जम्मू कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर को कामयाबी दिलाने में त्रि-सेवा युद्ध खेल अभ्यास हल्दी घाटी और भारतीय नौसेना के अभ्यास ट्रॉपेक्स ने अहम योगदान दिया। दरअसल,18-21 अप्रैल के बीच भारत ने हल्दीघाटी नामक त्रि-सेना युद्धाभ्यास किया था। इसका मुख्य उद्देश्य सेना,नौसेना और वायुसेना के बीच संचार को सुचारु बनाना और आपसी तालमेल को सुनिश्चित करना था।

ऑपरेशन सिंदूर के लिए पहले से ही भारत ने शुरू कर दी थी तैयारी।
– फोटो : अमर उजाला
