रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का बड़ा फैसला, सेना के प्रमुख जनरल को पद से हटाया – Russian President Vladimir Putin sacked the chief of military land forces General Oleg Salyukov ntc

यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी सैन्य नेतृत्व में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के ज़मीनी सेना (Land Forces) प्रमुख जनरल ओलेग साल्यूकोव (70) को उनके पद से हटा दिया है. क्रेमलिन की ओर से गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.
जनरल साल्यूकोव को पूर्व रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु का डिप्टी नियुक्त किया गया है, जिन्हें पिछले वर्ष रक्षा मंत्रालय से हटाकर रूस की सुरक्षा परिषद का सचिव बना दिया गया था. यह बदलाव ऐसे समय हुआ है जब रूस-यूक्रेन युद्ध ने तीन साल पूरे कर लिए हैं और देश के भीतर उच्च सैन्य अधिकारियों पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें: क्या रूस-यूक्रेन में हो पाएगा समझौता? शांति वार्ता में नहीं शामिल हो रहे पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप
कुछ दिन पहले ही दिखाई दी थी साल्यूकोव की मौजूदगी
हैरानी की बात यह है कि साल्यूकोव ने कुछ ही दिन पहले मास्को के रेड स्क्वायर में विक्ट्री डे परेड की अगुवाई की थी, जिसमें वर्तमान रक्षा मंत्री एंड्री बेलोउसॉ भी मौजूद थे. यह परेड नाजी जर्मनी पर रूस की जीत की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित की गई थी.
पिछले एक साल में कई सैन्य अधिकारियों पर कार्रवाई
रूसी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पिछले एक साल में दर्जनों रक्षा और सैन्य अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, जिनमें से कई ने प्रमुख रक्षा परियोजनाओं से निजी लाभ के लिए पैसे की हेराफेरी की थी. हालांकि, क्रेमलिन ने इन कार्रवाइयों को “सैन्य तख्तापलट या सफाई अभियान” कहे जाने से इनकार किया था.
जनरल साल्यूकोव का कार्यकाल और युद्ध में भूमिका
साल्यूकोव 2014 से रूस की ज़मीनी सेना के प्रमुख रहे हैं और उन्होंने सीरिया गृहयुद्ध तथा यूक्रेन संघर्ष में सक्रिय भूमिका निभाई. इससे पहले वे जनरल स्टाफ के डिप्टी चीफ के रूप में चार वर्षों तक सेवा दे चुके थे. इस बीच, रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल बाद पहली बार सीधी शांति वार्ता की संभावना जताई जा रही है, जो इस्तांबुल में हो सकती है.
यह भी पढ़ें: ‘पुतिन से मिलने के लिए तैयार हूं’, रूस के साथ युद्धविराम को लेकर बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की