New24Plus > Blog > Big News > Shopian Encounter Huge Cache Of Weapons Recovered In Shopian Security Forces Had Killed 3 Lashkar Terrorist – Amar Ujala Hindi News Live
Shopian Encounter Huge Cache Of Weapons Recovered In Shopian Security Forces Had Killed 3 Lashkar Terrorist – Amar Ujala Hindi News Live
news24plus / 1 week
May 14, 2025
0
1 min read
Spread the love
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केलर के शुकरू वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।
Trending Videos
13 मई को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केलर के शुकरू वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की थी। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए थे। ऑपरेशन में आज भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
शोपियां में मुठभेड़, लश्कर के शीर्ष कमांडर शाहिद कुट्टे सहित तीन आतंकी ढेर
सीमा पर गोलाबारी थमते ही सुरक्षाबलों ने घर में छिपे बैठे आतंकियों का सफाया शुरू कर दिया है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार सुबह आठ बजे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें लश्कर-ए-ताइबा के शीर्ष कमांडर शाहिद कुट्टे और अदनान शफी समेत तीन आतंकी मारे गए।
तीसरे आतंकी की शिनाख्त अहसान-उल हक शेक निवासी मुरन (पुलवामा) के रूप में हुई है। आतंकवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। इसमें एके 47 राइफलें, मैगजीन, ग्रेनेड और अन्य सामान शामिल है।
#WATCH | J&K: Three Lashkar-e-Taiba (LeT) terrorists killed in an encounter with security forces in Shukroo forest area of Keller in South Kashmir’s Shopian district on May 13. Visuals of the massive cache of arms and ammunition recovered in the operation.#OperationKellerpic.twitter.com/itA7ZoNaCk