Jammu News Update Kashmir Terrorist Encounter Three Terrorists Killed In Kashmir Operation News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

{“_id”:”6824305621085d42bc0fb305″,”slug”:”three-terrorists-killed-now-it-s-11-s-turn-operation-sindoor-2025-05-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Terrorist Encounter: तीन आतंकियों को मिट्टी में मिलाया…हिट लिस्ट में अब इन 11 दहशतगर्दों का नंबर; देखें सूची”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सुरक्षाबलों के निशाने पर ये 11 आतंकी
– फोटो : अमर उजाला
पहलगाम हमले के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-ताइबा और जैश-ए-मोहम्मद के जिन 14 आतंकियों की सूची जारी की गई थी, उनमें से तीन को सुरक्षाबलों ने मिट्टी में मिला दिया। हिट लिस्ट में अब 13 आतंकी बचे हैं। इन आतंकियों को भी इनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए सरगर्मी से तलाश जारी है।
सूत्रों के अनुसार बचे 11 आतंकवादियों में से तीन हिज्बुल के, पांच लश्कर के और तीन जैश के हैं। इनमें हिज्बुल मुजाहिदीन का ए प्लस कैटेगरी का चीफ ऑपरेशनल कमांडर ज़ुबैर अहमद वानी उर्फ अबू उबैदा, लश्कर का ए प्लस कैटेगरी का डिस्ट्रिक्ट कमांडर सोपोर का आदिल रहमान और जैश का सी कैटेगरी का डिस्ट्रिक्ट कमांडर अवंतीपोरा का आसिफ अहमद शामिल है। सूत्रों के अनुसार हिटलिस्ट में शामिल आतंकवादियों के मददगारों नेटवर्क बहुत मज़बूत है। इसलिए सुरक्षाबल इन सभी पर कार्रवाई करने के लिए तत्पर हैं।