India Pakistan high commission – भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय राजनयिक को 24 घंटे में देश छोड़ने का अल्टीमेटम – Pakistan declares an Indian diplomat persona non grata asks to leave within 24 hours ntc

भारत की ओर से पाकिस्तानी अधिकारी की निष्कासन कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला उठा है. पाकिस्तान की शहबाज शरीफ की सरकार ने मंगलवार को इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ (अवांछित व्यक्ति) घोषित कर दिया है. भारतीय अधिकारी को 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने का निर्देश दिया गया.
पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक के बारे में क्या कहा?
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त कार्यालय के एक कर्मचारी को उनकी विशेष स्थिति के खिलाफ गतिविधियों में संलिप्तता होने के कारण पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित किया है. इस निर्णय के बारे में भारतीय चार्ज डि’अफेयर्स को मंत्रालय को जानराकी दी गई है.
भारत ने पहले की थी पाकिस्तानी अधिकारी की निष्कासन कार्रवाई
पाकिस्तान की ओर से उठाए इस कदम से पहले भारत ने नई दिल्ली स्थित पाक उच्चायुक्त कार्यालय के एक अधिकारी को जासूसी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में मंगलवार को देश छोड़ने का आदेश जारी किया था.
यह भी पढ़ें: भारत का PAK पर सख्त एक्शन, 24 घंटे में उच्चायोग के एक और अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश
भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि पाक उच्चायुक्त कार्यालय के एक अधिकारी अपने आधिकारिक पोस्ट के अनुरूप काम नहीं कर रहा था. संबंधित अधिकारी को 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने का निर्देश दिया गया. हालांकि, सरकार द्वारा पाकिस्तानी अधिकारी की पहचान और वह किन तरह की संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त था, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.
पहलगाम हमले के बाद आमने-सामने आए दोनों देश
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की जान चली गई. इस हमले के बाद से ही दोनों देश आमने-सामने आ गए. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया. जिसके तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकतें चालू हो गईं और वह भारत के मासूम नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. जवाब में भारत ने और एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ. हालांकि, दोनों देशों के बीच फिलहाल सीजफायर पर सहमति बनी है. लेकिन, अब कूटनीतिक स्तर पर विवाद शुरू हो गया.