78th Cannes Film Festival Live Updates: Opening Ceremony Aishwarya Rai To Payal Kapadia alia Indian Celebs – Amar Ujala Hindi News Live

08:29 PM, 13-May-2025

कान फिल्म फेस्टिवल
– फोटो : X
सज गया रेड कार्पेट
कान के 78वें संस्करण के लिए रेड कार्पेट सज चुका है। कुछ ही देर में यहां फिल्मी सितारे अपना जलवा बिखरेंगे।
08:22 PM, 13-May-2025

हैल बेरी
– फोटो : इंस्टाग्राम
हैल बेरी इस वजह से नहीं पहनेंगी गौरव गुप्ता का डिजाइन किया गाउन
कान फिल्म फेस्टिवल के ड्रेस कोड में हाल ही में हुए बदलावों के कारण, अमेरिकी अभिनेत्री हैल बेरी अपना गौरव गुप्ता का डिजाइन गाउन नहीं पहनेंगी, क्योंकि इसमें लंबी ट्रेन है। मालूम हो कि कान में लंबी ट्रेन और न्यूड ड्रेस पहनने पर रोक लगा दी गई है।
08:12 PM, 13-May-2025

नितांशी गोयल
– फोटो : X
नितांशी गोयल भी पहुंचीं
आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ से मशहूर हुईं एक्ट्रेस नितांशी गोयल कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू कर रही हैं। वे पहुंच चुकी हैं। डैनिम लुक से उन्होंने महफिल लूट ली है।
08:09 PM, 13-May-2025
कान फिल्म फेस्टिवल कुछ ही देर में शुरू होगा। तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
08:07 PM, 13-May-2025
‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ फिल्म फेम पायल कपाड़िया इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी हिस्सा ले रही हैं। वे भी कान में पहुंच चुकी हैं। इस दौरान वे जूलियट बिनोचे, जेरेमी स्ट्रॉन्ग, हैले बेरी, अल्बा रोहरवाचेर, डियूडो हमादी, कार्लोस रेगडास जैसे सितारों के साथ पोज देती नजर आईं।
08:03 PM, 13-May-2025

हॉलीवुड सुपरस्टार रॉबर्ट डी नीरो
– फोटो : इंस्टाग्राम
हॉलीवुड सुपरस्टार रॉबर्ट डी नीरो कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंच चुके हैं। उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज दिए। फेस्टिवल में पहुंचकर सबसे पहली तस्वीरें उन्हीं की क्लिक हुईं। दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता और निर्माता रॉबर्ट डी नीरो को 2025 के कान फिल्म फेस्टिवल में पाल्मे डी’ओर से सम्मानित किया जाएगा। रॉबर्ट डी नीरो को लाइफटाइम अचीवमेंट के तौर पर दिग्गज अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो द्वारा पाल्मे डी’ओर अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। ये सम्मान कान फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में ही दिया जाएगा।
07:51 PM, 13-May-2025
Cannes 2025: कुछ ही देर में शुरू होगा 78वां कान फिल्म फेस्टिवल, पायल कपाड़िया और रॉबर्ट डी नीरो ने दिए पोज
आज 13 मई को ओपनिंग सेरेमनी के साथ प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है। 24 मई तक चलने वाले इस फेस्टिवल में कई चर्चित फिल्में प्रदर्शित होंगी। कान में भारतीय फिल्म जगत की कई दिग्गज हस्तियां भी हिस्सा लेने वाली हैं। कई सितारे रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरेंगे। वहीं, कुछ की फिल्में दिखाई जाएंगी। सितारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।