#Big News

Is It Safe To Travel To Turkey Important Reasons Why You Should Think Twice – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


loader


Turkey Tourism Boycott: शायद ही कोई ऐसा हो जिसे एक जगह से दूसरी जगह पर घूमना, नई-नई जगहों पर जाना और नई-नई चीजों को देखना और अपने कैमरे में कैद करना न पसंद हो। इसके लिए लोग घूमने जाते हैं। आप भी कहीं न कहीं घूमने जाते ही होंगे और लोग तो देश ही नहीं बल्कि, देश के बाहर भी यात्रा पर जाते हैं। 

ये भी पढ़ें:- Ind Pak War: अगर पाकिस्तान से हुआ युद्ध तो क्या नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का पैसा? यहां जानें जवाब

जैसे, लोग अमेरिका, न्यूजीलैंड, दुबई जैसी जगहों पर घूमने जाते हैं। इसके अलावा भी एक जगह ऐसी है जहां पिछले कुछ वर्षों में खासतौर पर भारतीय पर्यटक काफी संख्या में पहुंचा है और वो जगह है तुर्की, लेकिन अब तुर्की जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं और भारतीय पर्यटक यहां जानें से बच रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इसके पीछे क्या वजह है। आगे आप इस बारे में विस्तार से जान सकते हैं…




Trending Videos

Is It Safe to Travel to Turkey Important Reasons Why You Should Think Twice

2 of 5

शहबाज शरीफ के साथ तुर्किए के राष्ट्रपति।
– फोटो : एक्स/@शहबाज शरीफ


क्यों हो रहा है तुर्की का विरोध?

  • दरअसल, जिस तरह से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है उसमें तुर्की ने पाकिस्तान की मदद की। कराची बंदरगाह पर तुर्की द्वारा भेजी गई सैन्य मदद देखी गई और साथ ही जो ड्रोन पाकिस्तान ने भारत में दागे, वो भी तुर्की के ही हैं। ऐसे में जैसे ही ये बात सामने आई तो भारतीयों ने सोशल मीडिया से लेकर अपनी चर्चाओं तक में तुर्की का विरोध करना शुरू कर दिया।


Is It Safe to Travel to Turkey Important Reasons Why You Should Think Twice

3 of 5

तुर्की घूमने जाने से भारतीयों का इंकार।
– फोटो : Adobe Stock


तुर्की जाने से बच रहे हैं भारतीय

  • यहां ये जान लें कि तुर्की और अजरबैजान घूमने के लिए दुनिया ही नहीं बल्कि, भारत से काफी ज्यादा संख्या में लोग हर साल जाते हैं। इसलिए अब सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की जा रही है कि वे तुर्की की यात्रा पर न जाएं। साथ ही सोशल मीडिया पर #BoycottTurkeyAzerbaijan ट्रेंड कर रहा है।


Is It Safe to Travel to Turkey Important Reasons Why You Should Think Twice

4 of 5

तुर्की घूमने जाने से भारतीयों का इंकार।
– फोटो : Adobe Stock


2024 में इतने भारतीय गए हैं तुर्की घूमने?

  • रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2024 में लगभग 3.3 लाख भारतीय टूरिस्ट तुर्की घूमने गए थे। इसके अलावा 2024 में ही अजरबैजान में लगभग 2.4 लाख भारतीय घूमने गए। ऐसे में इस यात्रा के लिए हर यात्री ने औसतन लगभग 1 हजार अमेरिकी डॉलर यानी 85 हजार रुपये (भारतीय रुपये में) खर्च किए। इससे तुर्की जैसे देश ने सिर्फ ट्रैवल से करोड़ों रुपये की मोटी कमाई। वहीं, तुर्की पर्यटन बोर्ड ने जानकारी दी थी कि वर्ष 2023 में दुनियाभर से 6.22 करोड़ पर्यटक आए और इसमें भारत के लोगों की संख्या 20.7 प्रतिशत बढी।


Is It Safe to Travel to Turkey Important Reasons Why You Should Think Twice

5 of 5

तुर्की घूमने जाने से भारतीयों का इंकार।
– फोटो : Adobe Stock


क्यों की जा रही है तुर्की घूमने न जाने की अपील?

  • जैसा की तुर्की भारत के खिलाफ पाकिस्तान की मदद कर रहा है, जो किसी भी भारतीय को सही नहीं लग रही। ऐसे समय में जब ज्यादातर देश पाकिस्तान के खिलाफ हैं, तब तुर्की पाकिस्तान की मदद कर रहा है। इसलिए सोशल मीडिया पर तुर्की को बायकॉट करने की बात की जा रही है और भारतीयों से अपील की जा रही है कि तुर्की घूमने न जाए ताकि तुर्की को टूरिज्म से होने वाले आर्थिक लाभ को कम किया जा सके।




Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

88bets net