Pakistan Admits Using China Pl-15 Missile To Attack India – Amar Ujala Hindi News Live

पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए चीन की लंबी दूरी की पीएल-15 मिसाइल का इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की है। पाकिस्तानी वायुसेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने बुधवार को भारत की ओर से पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी शिविरों को नष्ट करने के बाद चीनी पीएल-15 मिसाइल का इस्तेमाल किया था। यह स्वीकारोक्ति किसी भी देश की ओर से पीएल-15 मिसाइल के किसी संघर्ष में पहली बार इस्तेमाल किए जाने की पुष्टि करता है। चीनी मिसाइल का इससे पहले किसी संघर्ष में इस्तेमाल नहीं हुआ है। पीएल-15 एक रडार निर्देशित, लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। इसकी अनुमानित मारक क्षमता 200 किलोमीटर से अधिक है और इसे दुश्मन के विमानों के लिए बड़ा खतरा माना जाता है।
Trending Videos