Explosions in Islamabad Rawalpindi Lahore – IND-PAK Tensions: पाकिस्तान में इस्लामाबाद से लाहौर-रावलपिंडी तक तबाही, एयर बेस के पास बड़ा धमाका- VIDEO – india pakistan war update Explosions in Islamabad Rawalpindi Lahore ntc

भारत ने पहलगाम हमले को लेकर कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किए. जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार दूसरे दिन भारत में कई शहरों पर हमले करने की कोशिश कर रहा, जिसे भारतीय सेना नाकाम कर दे रही है. इस बीच पाकिस्तान से खबर आई है कि इस्लामाबाद और लाहौर में बड़ा धमाका हुआ है. वहीं, रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस के पास विस्फोट हुआ है.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शोरकोट के झंग स्थित रफीकी एयरबेस से एक और धमाके की आवाज सुनी गई है. जानकारी के अनुसार, आधिकारिक सूत्रों ने धमाके की पुष्टि की है.
ऊपर जो वीडियो आप देख रहे हैं वो लाहौर के DHA फेज-6 का बताया जा रहा है. आजतक की इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है.
ऊपर जो वीडियो आप देख रहे हैं वो रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस के पास धमाके के बाद लगी आग का बताया जा रहा है. आजतक की इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है.
यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है.