पाकिस्तान ने एयरस्पेस को बंद करने का किया ऐलान, लाहौर और इस्लामाबाद के लिए उड़ानें रद्द कीं – Pakistan Airspace Closed No Commercial Flight For Lahore Islamabad NTC

पाकिस्तान सरकार ने लाहौर और इस्लामाबाद हवाई अड्डों पर सभी कॉमर्शियल उड़ानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद रखने का फैसला किया है. पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने बयान में कहा कि “देश का हवाई क्षेत्र लाहौर और इस्लामाबाद हवाई अड्डों पर सभी कॉमर्शियल उड़ानों के लिए बंद है.”
हालांकि, कराची एयरपोर्ट को बंद नहीं किया गया है, और यहां से उड़ानें संचालित की जा रही हैं. पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद ही पाकिस्तान सरकार ने एयरस्पेस को 48 घंटे के लिए बंद रकरने का ऐलान किया था.
पाकिस्तान एयरपोर्ट अथरिटी ने सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन में लगाए आरोप!
पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन में भारत की कार्रवाई को “लापरवाह और उकसाने वाले कार्य” बताए और कहा कि इसकी वजह से सिविल एविएशन के लिए “गंभीर जोखिम” पैदा हुई है. मसलन, पाकिस्तान ने इन घटनाओं के चलते अपने एयरस्पेस को 48 घंटों के लिए सभी एयर ट्रैफिक के लिए बंद करने का ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें: ‘उम्मीद है भारत-पाकिस्तान जल्द ही समाधान निकालेंगे…’, एयर स्ट्राइक पर बोले राष्ट्रपति ट्रंप
आतंकवाद के खिलाफ भात ने किया ऑपरेशन सिंदूर
भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. यह मिशन आतंकवादी तत्वों के खिलाफ सैन्य दिशा में उठाए गए कदमों का हिस्सा था.