#Big News

Defense Officials Said Pakistan Firing On Loc Ceasefire Violation Indian Army Operational Freedom Retaliate – Amar Ujala Hindi News Live – Defence:रक्षा अधिकारी बोले

Spread the love


भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से हो रहे युद्धविराम उल्लंघनों पर कड़ी नजर रख रही है। सेना प्रमुख लगातार स्थानीय सैन्य इकाइयों के संपर्क में हैं और पाकिस्तानी सेना की गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं। रक्षा अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

Trending Videos

 

उन्होंने कहा, नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से भारतीय नागरिकों को निशाना बनाकर की जा रही गोलीबारी का जवाब देने के लिए भारतीय सैन्य इकाइयों को कार्रवाई की छूट दी गई है। पाकिस्तान की ओर से यह गोलीबारी तब शुरू हुई, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में मौजूद आतंकवादी शिविरों पर मिसाइल हमला किया। रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, तीनों सेना के संयुक्त ऑपरेशन में कुल नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। 

ये भी पढ़ें: ‘EVM में गड़बड़ी पर इंजीनियर देंगे सर्टिफिकेट’, सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार किया EC का प्रस्ताव

पहलगाम आतंकी हमले पर भारतीय सेनाओं के करारे जवाब से बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने पुंछ, बारामुला, राजोरी जिले की नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम गांवों पर तोपों से मंगलवार पूरी रात भारी गोलाबारी की। पाकिस्तानी गोलाबारी में चार बच्चों समेत 15 नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 57 लोग घायल हुए हैं। हालांकि, 12 मृतकों के नाम सामने आए हैं।

कई इलाकों में गोलाबारी बुधवार दोपहर करीब दो बजे तक चली। भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान की हर हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना की जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक ढेर हो गए। दर्जनों पाकिस्तानी चौकियां नष्ट हो गईं। तनाव को देखते हुए जम्मू संभाग के पांच और कश्मीर संभाग के तीन जिलों के स्कूल बंद रहे। जम्मू, श्रीनगर और लेह से हवाई सेवा एहतियात के तौर पर बंद रही। कटड़ा में हेलिकॉप्टर सेवा भी बंद कर दी गई। सभी सरकारी विभागों में अधिकारियों, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

संबंधित वीडियो-



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casinoportugal