#National

यूपी में अवैध अतिक्रमण पर एक्शन जारी, श्रावस्ती के पांच मदरसों और एक ईदगाह पर चला बुलडोजर, जानिए डिटेल – bulldozers run on five madrasas and one Idgah in Shravasti Action continues against illegal encroachment in UP lclam

Spread the love


यूपी के श्रावस्ती जिले में अवैध एवं बिना मान्यता के संचालित मदरसों के विरूद्ध कार्रवाई आठवें दिन भी जारी है. वहीं, कुछ जगहों पर अतिक्रमण वाले हिस्से को मदरसा संचालकों ने खुद ही ध्वस्त कर दिया है. जबकि, अलग-अलग जगहों पर 5 मदरसे व एक ईदगाह के अतिक्रमण वाले हिस्से पर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई हुई है. 

आपको बता दें कि श्रावस्ती के तहसील जमुनहा के अंतर्गत ग्राम कुंडा में शासकीय भूमि पर बने अवैध मदरसा इस्लामिया अरबिया तलिमुल कुरआन के अतिक्रमण वाले हिस्से को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर कार्रवाई की गई. इसी तरह तहसील भिनगा के अंतर्गत ग्राम बन्ठिहवा में मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत गौसे आजम के अतिक्रमण वाले हिस्से को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर लगाकर ध्वस्त किया गया. 

जिला प्रशासन द्वारा तहसील इकौना अन्तर्गत ग्राम अलीनगर में भी नवीन परती भूमि पर बने अवैध मदरसा इस्लामिया चिंतयो गरीब नवाज को भी ध्वस्त किया गया है. वहीं, ग्राम खांवा पोखर में खलिहान की भूमि पर बने अवैध ईदगाह पर बुलडोज़र लगाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. 

इसके अलावा विकास खंड इकौना के अंतर्गत मदरसा अहले सुन्नत गुलशने मदीना रंकी पुरवा को मान्यता के संबंध में कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत न करने के कारण बंद कराया गया. जिले के ऐसे ही कई और मदरसों पर एक्शन लिया गया है. 

मामले में श्रावस्ती के डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि जो ग्राम समाज की शासकीय भूमि पर निर्मित स्ट्रक्चर थे उनको गिराया गया है. पांच अवैध मदरसे जो शासकीय भूमि पर निर्मित थे उनका धवस्तीकरण हुआ है. वहीं, एक ईदगाह जो शासकीय भूमि पर निर्मित था उसका भी धवस्तीकरण किया गया है. 



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

g7games