#Big News

Kkr Vs Rr Ipl Live Score: Kolkata Knight Riders Vs Rajasthan Royals Today Ipl Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


05:10 PM, 04-May-2025

KKR vs RR Live Score:

केकेआर ने आंद्रे रसेल के अर्धशतक और रिंकू सिंह के अंतिम ओवर में आतिशी पारी से राजस्थान रॉयल्स को 207 रनों का लक्ष्य दिया। केकेआर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। केकेआर के लिए रसेल ने 25 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए, जबकि रिंकू ने छह गेंदों पर एक चौका और छक्के के सहारे नाबाद 19 रन बनाए। केकेआर ने इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारी से 20 ओवर में चार विकेट पर 206 रन बनाए। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 13 रन के स्कोर पहला विकेट गंवाया। युद्धवीर सिंह ने सुनील नरेन को बोल्ड किया जो नौ गेंदों पर एक चौका और एक छक्का की मदद से 11 रन बनाए। इसके बाद कप्तान अंजिक्य रहाणे और रहमानुल्लाह गुरबाज ने दूसरे विकेट के लिए 50+ रनों की साझेदारी कर केकेआर को संभाला। गुरबाज अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन महेश तीक्ष्णा ने उन्हें आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। गुरबाज 25 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए। 

रहाणे हालांकि पारी संभाले रहे जिनका साथ अंगकृष रघुवंशी ने बखूबी दिया। रहाणे रियान पराग की गेंद पर 44 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रसेल उतरे और उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की। रसेल ने राजस्थान के गेंदबाजों को निशाने पर लिया और वह आज पुरानी फॉर्म में नजर आए। रसेल ने 22 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया जो उनका इस सीजन का पहला अर्धशतक रहा। राजस्थान ने अंतिम ओवर डालने के लिए आकाश मधवाल को भेजा, लेकिन उन्होंने पहली तीन गेंद वाइड फेंकी। रसेल ने फिर एक रन लिया और स्ट्राइक रिंकू के पास आई। रिंकू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और एक चौका और दो छक्के लगाए जिससे टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर, युद्धवीर, तीक्ष्णा और रियान ने एक-एक विकेट लिए। 

05:02 PM, 04-May-2025

KKR vs RR Live Score: रसेल का अर्धशतक

आंद्रे रसेल ने 22 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया जिससे केकेआर का स्कोर 170 रनों के पार पहुंच गया है। रसेल का यह इस सीजन का पहला पचासा है। 

04:59 PM, 04-May-2025

KKR vs RR Live Score: अंगकृष अर्धशतक से चूके

अंगकृष रघुवंशी अर्धशतक से चूक गए हैं और 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। रघुवंशी ने 31 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके लगाए। 

04:47 PM, 04-May-2025

KKR vs RR Live Score: केकेआर का स्कोर 135 के पार

केकेआर का स्कोर 135 रन के पार पहुंच गया है। रसेल और अंगकृष शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं जिससे केकेआर ने 16 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 136 रन हो गया है। 

04:29 PM, 04-May-2025

KKR vs RR Live Score: रहाणे पवेलियन लौटे

रियान पराग ने केकेआर के कप्तान अंजिक्य रहाणे को आउट कर केकेआर को तीसरा झटका दिया। रहाणे 24 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए। केकेआर का स्कोर 13 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 111 रन हो गया है। 

04:21 PM, 04-May-2025

KKR vs RR Live Score: केकेआर का स्कोर 95 के पार

केकेआर का स्कोर 95 रन के पार पहुंच गया है। केकेआर ने 11 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 97 रन बनाए हैं। फिलहाल क्रीज पर अंगकृष रघुवंशी और कप्तान रहाणे मौजूद हैं। 

04:06 PM, 04-May-2025

KKR vs RR Live Score: केकेआर को दूसरा झटका

महेश तीक्ष्णा ने गुरबाज को आउट कर केकेआर को दूसरा झटका दिया है। रहाणे और गुरबाज के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी थी और गुरबाज अच्छी लय में नजर आ रहे थे। हालांकि, हेटमायर ने बाउंड्री पर उनका कैच पकड़ कर उनकी पारी का अंत किया। गुरबाज 25 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए। 

04:00 PM, 04-May-2025

KKR vs RR Live Score: केकेआर का स्कोर 50 के पार

पहला झटका लगने के बाद गुरबाज और रहाणे ने केकेआर को संभाला। पावरप्ले के बाद केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 56 रन है। रहाणे और गुरबाज के बीच साझेदारी पनप रही है। 

03:39 PM, 04-May-2025

KKR vs RR Live Score: केकेआर को लगा पहला झटका

युद्धवीर सिंह चरक ने सुनील नरेन को आउट कर केकेआर को पहला झटका दिया है। नरेन नौ गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुए। 

03:31 PM, 04-May-2025

KKR vs RR Live Score: केकेआर की पारी शुरू

राजस्थान के खिलाफ केकेआर की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। केकेआर की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन क्रीज पर मौजूद हैं। 



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *