#National

‘भारत ने हमला किया तो परमाणु हथियारों से जवाब देंगे…’, पाकिस्तानी राजदूत की गीदड़भभकी – Pakistani ambassador Mohammed Khalid Jamali threatens If India attacks we respond with nuclear weapons ntc

Spread the love


पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर परमाणु हमले की गीदड़भभकी दी है. रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने गीदड़भभकी दी कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है या उसकी सिंधु नदी का पानी रोकता है तो पाकिस्तान न सिर्फ परंपरागत बल्कि परमाणु हथियार से भी जवाब देगा.

रूसी टेलीविज़न चैनल RT से बात करते हुए पाकिस्तानी राजदूत ने कहा कि हमारे पास भारत की सैन्य कार्रवाई की योजना के पुख्ता सुराग हैं. खालिद जमाली ने दावा किया कि कुछ लीक हुए दस्तावेज़ों में पाकिस्तान के कुछ क्षेत्रों पर हमले की योजना बनाई गई है. इससे हमें लगता है कि हमला करीब है और कभी भी हो सकता है.

सिंधु जल संधि रोकने पर बिलबिलाया पाकिस्तान

RT के मुताबिक जमील ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी हमले का पूरी ताकत से जवाब देगा, जिसमें पारंपरिक और परमाणु हथियार दोनों शामिल हैं. भारत द्वारा सिंधु जल संधि रोकने के फैसले पर जमाली ने कहा कि अगर भारत निचले हिस्से के पानी को रोकता है, मोड़ता है तो इसे पाकिस्तान के खिलाफ एक्ट ऑफ वॉर (युद्ध की कार्यवाही) माना जाएगा. और इसका जवाब पूरे बल से दिया जाएगा.

‘तनाव को कम करना बेहद जरूरी’

जमाली ने ये भी कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं, इसलिए तनाव को कम करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कश्मीर हमले की तटस्थ और विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय जांच की फिर से मांग की और इसमें चीन और रूस की भागीदारी की उम्मीद जताई.

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाए कड़े कदम 

जमील का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक और सैन्य तनाव बढ़ गया है. वहीं, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं. वहीं पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेने की खुली छूट दे दी है. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने आतंकियों के मददगारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि हम आतंकवादियों और उनके मददगारों के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.



Source link

‘भारत ने हमला किया तो परमाणु हथियारों से जवाब देंगे…’, पाकिस्तानी राजदूत की गीदड़भभकी – Pakistani ambassador Mohammed Khalid Jamali threatens If India attacks we respond with nuclear weapons ntc

Police Eyes Shut On QNet Before Big

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7878bet