राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा से बीएसएफ ने एक पाक रेंजर को पकड़ा है। यह घटनाक्रम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल के एक जवान को रेंजर्स की तरफ से पकड़े जाने के करीब 15 दिन बाद हुई है। बता दें कि, पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान के खोखलेपन की खुली पोल: सेना के पास महज चार दिन का हथियार, गोला-बारूद की किल्लत; 96 घंटे टिकेगा…
पाकिस्तानी रेंजर को राजस्थान फ्रंटियर ने हिरासत में लिया
मामले में अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर को बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर ने हिरासत में ले लिया है। वहीं बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को रेंजर्स ने 23 अप्रैल को पंजाब में इस अंतरराष्ट्रीय सीमा पर से पकड़ा था और भारतीय बल की तरफ से दर्ज कराए गए कड़े विरोध के बावजूद उन्होंने उसे सौंपने से इनकार कर दिया।
बीएसएफ कर रही पाकिस्तानी रेंजर से पूछताछ
जानकारी के मुताबिक बीएसएफ इस पाकिस्तानी रेंजर से पूछताछ कर रही है कि वह किस मकसद से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। बता दें कि, राजस्थान में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा बिल्कुल स्पष्ट है। यहां कश्मीर में एलओसी की तरह कोई विवाद नहीं है। ऐसे में पाकिस्तानी जवान के यहां घुसपैठ की कोशिश कई सवाल खड़े कर रही है। बीएसएफ ने इसके बाद सीमा पर चौकसी और कड़ी कर दी है।
यह भी पढ़ें – क्या है पाकिस्तान की अब्दाली हथियार प्रणाली: तनाव के बीच जिसके सफल परीक्षण का दावा, भारत से क्या है मुकाबला?
पाकिस्तान ने पकड़ा है बीएसएफ का एक जवान
वहीं कुछ दिन पहले इसी तरह पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी गलती से सीमा पार चले गए बीएसएफ जवान को पकड़ लिया था। इसके बाद बीएसएफ अधिकारियों ने फ्लैग मीटिंग भी बुलाई लेकिन पाकिस्तान की तरफ से कोई भी अधिकारी इस मीटिंग में शामिल नहीं हुआ। ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान को बीएसएफ ने उसी की भाषा में जवाब दिया है।