#Big News

Waves Summit 2025 Celebs At Event Akshay Kumar Deepika Padukone Aamir Khan Chiranjeevi Karan Johar Hema Malini – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


12:03 PM, 01-May-2025

नुसरत ने बताया वेव्स का मतलब

वेव्स 2025 में अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने कहा, ‘हमारा मीडिया और सिनेमा बहुत शक्तिशाली है। जब इतनी शक्ति होती है तो जिम्मेदारी भी होती है। मुझे लगता है कि वेव्स का मतलब यही है- सकारात्मक रूप से दर्शकों को प्रभावित करने की शक्ति और जिम्मेदारी।’

11:56 AM, 01-May-2025

गायक शान ने जाताया उत्साह

वेव्स 2025 में गायक शान ने कहा, ‘मैं इस शिखर सम्मेलन के लिए रोमांचित और उत्साहित हूं। आज यहां विभिन्न राज्यों से कलाकार, कंटेंट क्रिएटर और गायक आए हैं। बेशक, हमारे दिलों में दुख है, लेकिन जैसा कि राज कपूर ने कहा था- ‘शो चलना चाहिए’।

11:51 AM, 01-May-2025

वेव्स 2025 में पहलगाम हमले पर बोले जैकी श्रॉफ

अभिनेता जैकी श्रॉफ विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में शामिल हुए। उन्होंने कहा, ‘यह दुनिया के लिए एकजुट होने का एक शानदार अवसर है। इसका आयोजन पीएम मोदी द्वारा किया जा रहा है।’

वहीं, भारत में पाकिस्तानी अभिनेताओं के इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रतिबंध लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हर कोई इससे दुखी है। हम सरकारी नीति में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते और विवाद पैदा नहीं करना चाहते।’

11:49 AM, 01-May-2025

अनुपम खेर ने वेव्स 2025 को बताया ऐतिहासिक पल

अभिनेता अनुपम खेर ने विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लिया। उन्होंने कहा, ‘सांस्कृतिक दृष्टिकोण से यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक पल है।’

11:48 AM, 01-May-2025

अक्षय कुमार-मोहनलाल

अभिनेता मोहनलाल और अक्षय कुमार विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। 

11:47 AM, 01-May-2025

मानुषी छिल्लर और निमरत कौर

अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और निमरत कौर विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंचीं। 

11:46 AM, 01-May-2025

अनिल कपूर

अभिनेता अनिल कपूर वेव्स 2025 में भाग लेने के लिए मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। 

11:43 AM, 01-May-2025

आमिर खान-चिरंजीवी

अभिनेता और फिल्म निर्माता आमिर खान और अभिनेता और पद्म विभूषण से सम्मानित चिरंजीवी भी विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। 

11:42 AM, 01-May-2025

हेमा मालिनी-दीपिका पादुकोण

भाजपा सांसद हेमा मालिनी, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा वेव्स 2025 में भाग लेने के लिए जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंचीं। 

11:41 AM, 01-May-2025

करण जौहर और अभिनेता फरहान अख्तर

फिल्म निर्माता करण जौहर और अभिनेता फरहान अख्तर चार दिवसीय विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंचे, जिसका उद्घाटन आज पीएम मोदी करेंगे।





Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *