Who Was The Woman In Viral Dirty Video Of Manoharlal Dhakad On The Expressway, Police Claim To Arrest Her Soon – Amar Ujala Hindi News Live


Delhi-Mumbai Expressway Video: मंदसौर जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर खुलेआम संबंध बनाने वाले कथित भाजपा नेता का वीडियो बीते कई दिनों से चर्चा में है। वीडियो में दिखने वाले नेता मनोहरलाल धाकड़ को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, उनके साथ नजर आ रही महिला की भी तलाश की जा रही है। अब हर किसी के मन में सवाल है कि आखिर वो कौन थी? उसकी क्या मजबूरी रही कि वह नेताजी के खुली सड़क पर संबंध बनाने को तैयार हो गई? खैर, पुलिस ने महिला के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि महिला की पहचान हो गई है।
पूरा मामला 22 मई को वायरल हुए वीडियो के बाद चर्चा में आया। हालांकि, वायरन वीडियो 13 मई का है। इसके इतने दिनों बाद सामने आने के पीछे भी ब्लैकमेलिंग की बात सामने आई है। NHAI ने तीन कर्मचारियों को भी निलंबित किया है। पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ी तो इनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा सकता है। इधर, पूर्व भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ की गिरफ्तारी के बाद महिला की तलाश तेज हो गई है।
ये भी पढ़ें- सड़क पर संबंध बनाने वाले नेताजी गिरफ्तार, कांग्रेस ने एक्सप्रेसवे को शुद्ध करने के लिए छिड़का गंगाजल

2 of 3
आरोपी मनोहरलाल धाकड़ के वायरल वीडियो की कहानी।
– फोटो : अमर उजाला
कौन है ये महिला?
कांग्रेस के एक नेता दावा कर चुके हैं कि वीडियो में दिखने वाली महिला मंदसौर जिले के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका है, और अपने तबादले के मामले में मनोहरलाल धाकड़ के संपर्क में आई थी। कांग्रेस नेता का दावा है कि यह प्रामाणिक जानकारी मिली कि संबंधित महिला एक सरकारी विद्यालय में शिक्षिका हैं और आरोपित नेताजी की पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं, सरकारी विद्यालय भी जिला पंचायत के ही अधीन आते हैं, इसलिए नेताजी ने संबंधित शिक्षिका उनकी नौकरी से संबंधित निःसंदेह तबादले का भय या राजनीतिक प्रलोभन दिया ही होगा। लिहाला, मामला बलात्कार तक जा सकता है, अतः पुलिस विवेचना निष्पक्ष हो।
जल्द गिरफ्तार होगी महिला : पुलिस
बता दें, रतलाम रेंज डीआईजी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर मनोहरलाल और उनकी महिला साथी के खिलाफ मंदसौर की भानपुरा पुलिस ने केस दर्ज किया है। डीआईजी मनोज सिंह ने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह का कृत्य निंदनीय है। भानपुरा थाना प्रभारी आरसी डांगी ने बताया कि महिला की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रही महिला की पहचान हो गई है। वह मनोहरलाल की पुरानी दोस्त है। महिला की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। जल्द ही महिला को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- सड़क पर संबंध बनाने वाले नेता और उनकी महिला साथी फरार, भाजपा-समाज ने छोड़ा साथ; कैसे वायरल हुआ वीडियो

3 of 3
सड़क पर संबंध बनाने वाला मनोहर धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है.
– फोटो : अमर उजाला
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मंदसौर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 से निर्वाचित भाजपा समर्थित सदस्य के पति और कथित भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ का एक अश्लील वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह वीडियो बीती 13 मई को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। वीडियो में मनोहरलाल धाकड़ अपनी कार (MP-14-CC-4782) से एक महिला के साथ उतरते हैं। इस दौरान महिला ने कपड़े नहीं पहने होते हैं। कार से उतरने के बाद दोनों एक्सप्रेसवे पर शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर देते हैं। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। बाद में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह पूरा घटनाक्रम सामने आया।
अब तक क्या कार्रवाई हुई
भाजपा नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के छह दिन बाद रविवार को पुलिस ने भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने धाकड़ से तीन घंटे पूछताछ की, जिसके बाद पुलिस धाकड़ को एक्सप्रेस वे पर ले गई। इधर, एनएचएआई ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम पर काम करने वाले तीन कर्मचारियों को हटाने की कार्रवाई की है। आरोप है कि कर्मचारियों ने वीडियो नष्ट करने के बदले रुपयों की मांग की थी, रुपये नहीं देने पर वीडियो वायरल किया गया है।
ये भी पढ़ें- नेता ने सड़क पर संबंध बनाए, NHAI कर्मचारी पहुंचे, फिर चला लेन-देन का खेल; बात नहीं बनी तो वायरल की करतूत