#Big News

Stampede In Shahjahan Medical College Chaos Ensued After The Gas Leak – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


loader


यूपी के शाहजहांपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर की ओटी में केमिकल गिरने के बाद गैस फैलने से भगदड़ मच गई। मरीज और तीमारदार सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। भगदड़ के दौरान एक गंभीर मरीज के मरने की बात सामने आई थी, लेकिन डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने किसी की मौत की बात से इनकार कर दिया है। 




Trending Videos

stampede in Shahjahan Medical College chaos ensued after the gas leak

2 of 4

मरीज को बाहर लेकर जाते तीमारदार
– फोटो : अमर उजाला


घटना रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे की है। ट्रामा सेंटर की ओटी में उपकरणों को सैनेटाइज किया जा रहा है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा माना जा रहा है कि सैनेटाइजेशन के दौरान फॉर्मलिन केमिकल जमीन में गिरने से गैस पैदा हुई होगी। एसी-पंखे के जरिये गैस आसपास फैली थी। इस दौरान ऑक्सीजन रिसाव की अफवाह से हड़कंप मच गया। 

 


stampede in Shahjahan Medical College chaos ensued after the gas leak

3 of 4

मरीज को बाहर लेकर जाते तीमारदार
– फोटो : अमर उजाला


गंभीर हालत के मरीज समेत तीमारदार बाहर की ओर दौड़ पड़े। अस्पताल में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। आननफानन पुलिस बल, अग्निशमन कर्मचारी पहुंचे। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी भी मौके पर आ गए। अधिकारियों के अनुसार स्थिति नियत्रंण में है। किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। 


stampede in Shahjahan Medical College chaos ensued after the gas leak

4 of 4

मरीज को बाहर लाते तीमारदार
– फोटो : अमर उजाला


प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति के मरने की बात कही गई है, वह गंभीर स्थिति में लाया गया था। उसी दौरान किसी ने अफवाह फैला दी थी। प्राचार्य ने बताया कि गैस के प्रभाव से कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई थी। दुर्गंध भी तेज थी। इसी वजह से ऑक्सीजन रिसाव की अफवाह उड़ी थी।




Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10bb.com paga