#National

दिल्ली-NCR में बारिश के आसार, कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी, पढ़ें- देशभर के मौसम का हाल – Delhi NCR Chances of rain red alert issued in Kerala Maharashtra Uttarakhand weather will deteriorate in Bay of Bengal ntc

Spread the love


केरल और महाराष्ट्र में मानसून ने दस्तक दे दी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, आंधी-तूफान और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर महाराष्ट्र, उत्तराखंड, केरल और कर्नाटक के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दिल्ली-NCR में येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार कर्नाटक (बेंगलुरु सहित), आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु के बाकी हिस्सों और पूर्वोत्तर में अगले तीन दिन में मानसून आगे बढ़ेगा.

वहीं, दक्षिण-पश्चिम मानसून महाराष्ट्र में पहुंच गया है. इससे पिछले 35 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के  मानसून अगले तीन दिनों में मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में भी पहुंच जाएगा. इससे पहले 1990 में 20 मई को मानसून महाराष्ट्र पहुंचा था.

मौसम विशेषज्ञ और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पूर्व सचिव एम. राजीवन ने कहा कि शुरुआती चरण में बड़े इलाके में मानसून फैलना असामान्य नहीं है. 1971 में भी मानसून ने कर्नाटक और महाराष्ट्र के बड़े हिस्सों को पहले दिन ही कवर किया था. इस बार भी सक्रिय मानसून की स्थिति 2 जून तक बनी रह सकती है, जिससे यह महाराष्ट्र और पूर्वी भारत में आगे बढ़ेगा.

उधर, केरल में मानसूनी बारिश ने रविवार को भारी तबाही मचाई. राज्य के विभिन्न हिस्सों में पेड़ उखड़कर गिर पड़े, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक चलती ट्रेन पर गिरा पेड़ एक बड़े हादसे का कारण बनते-बनते टल गया. आईएमडी ने मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जहां 20 सेमी से अधिक बारिश की संभावना है. अन्य जिलों जैसे तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानमथिट्टा, एर्नाकुलम, त्रिशूर और पलक्कड़ में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी है, जहां 11 से 20 सेमी तक बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल..

1. दिल्ली-NCR में फिर होगी बारिश

रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हुई. इससे कई सड़कें लबालब हो गईं. वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में हल्की बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है. और इस क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 

2. केरल और कर्नाटक में रेड अलर्ट

25 से 31 मई तक केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. जबकि केरल में 25-26 मई और कर्नाटक में 25-27 मई को मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है.

3. तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में भी असर

मौसम विभाग ने 25 और 26 मई को तमिलनाडु के पहाड़ी इलाकों में भी बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है.

4. उत्तर-पूर्वी राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 25 से 31 मई तक मूसलाधार बारिश हो सकती है. 28 से 31 मई के बीच इन इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है.

5. महाराष्ट्र, गुजरात और मराठवाड़ा में होगी भयंकर वर्षा

महाराष्ट्र, गुजरात और मराठवाड़ा में गर्जन के साथ तेज आंधी (50-70 किमी/घंटा की रफ्तार) और बारिश का अलर्ट है. कोंकण और गोवा में 30 मई तक कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक दक्षिण गुजरात में भारी बारिश और सौराष्ट्र में सामान्य से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है.

6. बंगाल की खाड़ी में बिगड़ेगा मौसम

दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और आसपास के क्षेत्रों में बने लो-प्रेशर सिस्टम की वजह से मौसम बिगड़ेगा और तेज बारिश होगी. 

7. राजस्थान में गर्मी से राहत की उम्मीद

28 मई से राजस्थान में गर्मी कम होने की संभावना है, हालांकि 27 मई तक भीषण गर्मी और गर्म रातों का दौर जारी रहेगा. 25-26 मई को धूल भरी आंधी भी चल सकती है.

8. उत्तराखंड और हिमाचल में भी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड में 25 मई और फिर 28 से 30 मई तक भारी बारिश, जबकि हिमाचल में 30-31 मई को तेज बारिश का अनुमान है. 27-28 मई को ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है.



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

blaze-7.com login