अरब सागर में डूबते जहाज से 24 लोगों को बचाया, सफल रहा भारत का ऑपरेशन

अरब सागर में डूबते जहाज से 24 लोगों को बचाया, सफल रहा भारत का ऑपरेशन
अरब सागर में लाइबेरिया का एक जहाज डूबने की कगार पर था. कोस्टगार्ड और INS सुजाता ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी 24 क्रू मेंबर्स को बचा लिया. जहाज 23 मई को विंजिगम पोर्ट से रवाना हुआ था और 24 मई को कोच्चि पहुंचना था। कोच्चि से लगभग 38 समुद्री मील दूर जहाज डूबने लगा.