Ram Chander Jangra on Pahalgam attack – ‘जिनका सिंदूर छीना गया, उनमें वीरांगना का भाव नहीं था’, पहलगाम हमले पर BJP सांसद जांगड़ा का विवादित बयान – BJP MP Ram Chander Jangra controversial statement on pahalgam terror attack ntc

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर हरियाणा के बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकियों का मुकाबला महिलाओं को करना चाहिए था. महिलाएं हाथ जोड़ने की बजाय मुकाबला करती तो कम लोग मरते. ये बयान भिवानी में देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान दी. इस दौरान विधायक कपूर बाल्मीक, विधायक घनश्याम सर्राफ और जिला प्रधान वीरेंद्र कौशिक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रामचंद्र जांगड़ा क्या बोले?
रामचंद्र जांगड़ा ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर महिलाओं के अहिल्याबाई और झांसी की रानी बनकर मुकाबला करने की बात कही. महिलाएं हाथ जोड़ने की बजाय मुकाबला करती तो कम लोग मरते.
संगोष्ठि के बाद रामचंद्र जांगड़ा पहलगाम आतंकी हमले के आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के सवाल को टाल गए. उन्होंने कहा कि भले आरोपी ना पकड़े गए पर हमारी सेना ने उनके ठिकानों और आकाओं को नेस्तनाबूद किया है.
इसके साथ की सांसद जांगड़ा ने कहा कि कल रोहतक मीटिंग में कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा और डीसी के बीच प्रोटोकॉल को लेकर हुई बहस पर दीपेंद्र को अहंकारी कहा. उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा समय पर मीटिंग में आते तो डीसी उन्हें रिसीव जरूर करते. वहीं कुरूक्षेत्र में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा से बीजेपी पार्षद द्वारा मारपीट करने को सांसद जांगड़ा ने गलत बताया. उन्होंने कहा कि भले अरोड़ा कांग्रेस विधायक हों, पर उनकी बात सही थी कि बैठक में प्रतिनिधि ना आएं.
रामचंद्र जांगड़ा ने इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी पर भी ज़ुबानी हमला बोला. जांगड़ा ने कहा कि राहुल विदेश जाकर अपने देश के बारे में गलत बोलते हैं. ऐसे में राहुल को कोई गंभीरता से नहीं लेता और ना राहुल को गंभीरता से लेना चाहिए.
उन्होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर की सराहना की और कहा कि वह बुद्धिजीवी हैं और ऑपरेशन सिंदूर के डेलिगेट में शामिल होकर अलग-अलग देशों में पाक की असलियत उजागर कर रहे हैं.
दीपेंद्र हुड्डा ने रामचंद्र जांगड़ा पर बोला हमला
कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रामचंद्र जांगड़ा को उनके बयान को लेकर तीखा हमला किया है.
दीपेंद्र ने एक्स पर लिखा, ‘पहलगाम हमले में आतंकियों ने जिनके सुहाग उजाड़ दिए, अब उनकी मर्यादा उजाड़ने का काम हरियाणा के ये बीजेपी सांसद रामचंद्र जी कर रहे हैं. ये बेहद घृणित टिप्पणी है, बीजेपी की तरफ से लगातार शहीद परिवारों का अपमान हो रहा है. इस पर लगाम लगनी चाहिए’.