#Big News

Rcb Vs Srh Ipl Live Score: Royal Challengers Bengaluru Vs Sunrisers Hyderabad Today Ipl Match Scorecard Update – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


07:07 PM, 23-May-2025

RCB vs SRH Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबादः अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा। 

इम्पैक्ट सबः मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह। 

आरसीबीः फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंग एनगिडी, सुयश शर्मा। 

इम्पैक्ट सबः रजत पाटीदार, रासिख डार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह।

07:02 PM, 23-May-2025

RCB vs SRH Live: आरसीबी ने जीता टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आरसीबी के नियमित कप्तान रजत पाटीदार इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह जितेश शर्मा कमान संभाल रहे हैं। यह पहली बार है जब जितेश आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले, उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए सनराइजर्स के खिलाफ ही कप्तानी की थी। जितेश ने टॉस के दौरान बताया कि पाटीदार इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे, जबकि देवदत्त पडिक्कल की जगह मयंक को शामिल किया गया है। सनराइजर्स ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किए हैं। ट्रेविस हेड की टीम में वापसी हो गई है, जबकि अभिनव मनोहर और जयदेव उनादकट को भी जगह मिली है। 

06:41 PM, 23-May-2025

RCB vs SRH Live: कोहली पर रहेगा दारोमदार

आरसीबी का दारोमदार विराट कोहली पर रहेगा जिन्होंने अब तक इस सीजन 505 रन बनाए हैं। कप्तान रजत पाटीदार (239 रन) और फिल सॉल्ट (239) भी फॉर्म में हैं। बिग हिटर टिम डेविड और रोमारिया शेफर्ड की मौजूदगी भी आरसीबी के लिए फायदेमंद रहेगी। 

06:28 PM, 23-May-2025

RCB vs SRH Live: कप्तान पाटीदार फिट

आरसीबी के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कहा है कि लंबे ब्रेक से उनकी टीम की लय नहीं बिगड़ी है बल्कि इससे कप्तान रजत पाटीदार समेत कुछ खिलाड़ियों को प्लेऑफ से पहले फिट होने का मौका मिला है। पाटीदार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ घरेलू मैच के दौरान अंगुली में चोट लगी थी। फ्लावर ने बताया था कि अब पाटीदार पूरी तरह फिट हैं। 

06:19 PM, 23-May-2025

RCB vs SRH Live: शीर्ष दो में रहने के हैं फायदे

आईपीएल में शीर्ष दो में रहने वाली टीमों को फाइनल में प्रवेश करने के लिए दो मौके मिलते हैं। इन टीमों को क्वालिफायर-1 में हारने के बावजूद क्वालिफायर-2 में खेलने का मौका मिलता है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में प्लेऑफ के लिए चार टीमें तय हो चुकी हैं, लेकिन इनके बीच शीर्ष दो में रहने की होड़ चल रही है। 

06:14 PM, 23-May-2025

RCB vs SRH Live Score: आरसीबी का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला, सनराइजर्स टीम में हेड की वापसी

IPL Live Cricket Score, PBKS vs DC Indian Premier League 2025: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आरसीबी का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। आरसीबी की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, लेकिन उसकी नजरें शीर्ष स्थान पर दावा मजबूत करने पर टिकी होंगी।



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *