बांग्लादेश में फिर तख्तापलट के आसार, यूनुस और सेना आमने-सामने, देखें

बांग्लादेश में फिर तख्तापलट के आसार, यूनुस और सेना आमने-सामने, देखें
बांग्लादेश एक बार फिर राजनीतिक अस्थिरता की ओर बढ़ रहा है, जहाँ अंतरिम सरकार प्रमुख मोहम्मद यूनुस और सेना के बीच चुनाव कराने को लेकर मतभेद हैं. यूनुस के समर्थक उन्हें बिना चुनाव के 5 साल सत्ता में रखने की मांग कर रहे हैं, जिसके लिए “सुधार पहले चुनाव बाद में” का नारा दिया गया है. सेना जल्द चुनाव चाहती है और खालिदा ज़िया की बीएनपी पार्टी भी सेना के साथ है, जिससे देश में पुनः तख्तापलट की आशंका है. देखें…