Pm Modi Rajasthan Visit Live Updates Bikaner Palana Rally Karni Mata Temple Projects News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

10:49 AM, 22-May-2025
PM मोदी लेंगे तनोट माता का आशीर्वाद
जैसे बीकानेर के देशनोक मंदिर का अपना महत्व है, वैसे ही जैसलमेर में स्थित तनोट माता मंदिर भी खास है। यह मंदिर भी पाकिस्तान के निशाने पर रहा है, लेकिन वहां के लोगों का मानना है कि तनोट माता के आशीर्वाद से दुश्मन आज तक कोई नुकसान नहीं कर सका। इसी वजह से पीएम मोदी का संदेश राजस्थान की धरती से सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह आस्था और देश की सुरक्षा की एकता का प्रतीक भी बनेगा।
10:49 AM, 22-May-2025
कई योजनाओं की होगी शुरुआत
पीएम मोदी अपने दौरे में 26 हजार करोड़ रुपये से ज़्यादा की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं में बीकानेर और उदयपुर की बिजली से जुड़ी परियोजनाएं, राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और धौलपुर में नए नर्सिंग कॉलेज, झुंझुनूं जिले की गांवों के लिए पानी की योजना और पाली जिले के सात शहरों की जल योजनाओं का सुधार शामिल है। इससे साफ है कि प्रधानमंत्री सिर्फ देश की सीमाओं की सुरक्षा नहीं कर रहे, बल्कि राजस्थान के विकास, स्वास्थ्य सेवाओं और पानी की व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: करणी माता मंदिर में दर्शन भी करेंगे पीएम मोदी
10:32 AM, 22-May-2025
Pm Modi Rajasthan Visit Live: बीकानेर में PM मोदी, करणी माता के दर्शन कर 103 रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन
इस दौरे के दौरान पीएम मोदी 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें बीकानेर और उदयपुर की बिजली परियोजनाएं, राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और धौलपुर में नर्सिंग कॉलेज, झुंझुनूं जिले की ग्रामीण जल आपूर्ति परियोजना, पाली जिले के सात शहरों में जल योजनाओं का पुनर्गठन शामिल है। साथ ही पीएम मोदी प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।