All Party Delegation Visit Live Updates Japan And Other Places Pahalgam Terror Attack Pakistan Terrorism – Amar Ujala Hindi News Live

11:42 AM, 22-May-2025
संयुक्त अरब अमीरात में शीर्ष नेतृत्व से मिला भारतीय प्रतिनिधिमंडल
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त अरब अमीरात के सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री शेख नाहयान मबारक अल नाहयान से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, IUML सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, भाजपा सांसद अतुल गर्ग, BJD सांसद सस्मित पात्रा, भाजपा के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील मनन कुमार मिश्रा, भाजपा नेता SS अहलूवालिया और राजदूत सुजान चिनॉय शामिल हैं।
#WATCH | अबू धाबी: शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त अरब अमीरात के सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री शेख नाहयान मबारक अल नाहयान से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, IUML सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, भाजपा सांसद अतुल… pic.twitter.com/tjB4yAmhJB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
11:19 AM, 22-May-2025
विदेश मंत्रालय के अधिकारियों और थिंक टैंक से मिलेंगे भारतीय प्रतिनिधिमंडल
भारतीय प्रतिनिधिमंडल अपने विदेश दौरों पर विदेश मंत्रालय के अधिकारियों, सांसदों और थिंक टैंक से मिलेंगे। इन बैठकों में हमारे सांसद आतंकवाद पर हमारी सरकार की नीति और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का मुद्दा उठाएंगे।
#WATCH | Tokyo, Japan | JD(U) MP Sanjay Kumar Jha says, “We just offered flowers at the statue of Mahatma Gandhi. The children also sang the ‘Vaishnav Jan’ song. After this, our delegation will visit the foreign minister, parliamentarians and think tanks. We will present the… https://t.co/unxNBS4tQU pic.twitter.com/dwiZcfCEG3
— ANI (@ANI) May 22, 2025
10:25 AM, 22-May-2025
डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल रवाना
DMK सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए रूस और स्पेन समेत 5 अन्य देशों के दौरे पर जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य RJD सांसद प्रेम चंद गुप्ता ने कहा, ‘हमारा मुख्य मुद्दा पाकिस्तान के झूठे प्रचार को उजागर करना है जो वो लंबे समय से चलाते आ रहे हैं और ये उनकी पुरानी आदत है। और हमें अपना पक्ष रखना है। पूरी दुनिया आतंकवाद से त्रस्त है और पाकिस्तान अपनी फैक्ट्री चला रहा है।’
10:16 AM, 22-May-2025
‘यह सरकार के खूबसूरत फैसलों में से एक’
राजद नेता मनोज कुमार झा ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों पर कहा, ‘बीते कुछ वर्षों में सरकार ने जो फैसले लिए हैं, यह उनमें से एक खूबसूरत फैसला है। ऑपरेशन सिंदूर के पश्चात दुनिया के हमारे कई सारे मित्र देश, जिनकी हमने समय-समय पर मदद भी की वह खुलकर सामने नहीं आए और यह पीड़ा किसी राजनीतिक पार्टी की नहीं बल्कि पूरे देश की है। समाज के बीच जो नफरत बोई जा रही है, जिसकी कोशिश पहलगाम में भी की गई, उसको ध्वस्त करने के लिए प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों में जाए, यह जरूरी है।’
09:46 AM, 22-May-2025
एक प्रतिनिधिमंडल अबु धाबी पहुंचा

all party delegation
– फोटो : पीटीआई
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबु धाबी पहुंच चुका है, जिसके बाद यह दल यूएई, लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन की यात्रा करेगा।
09:40 AM, 22-May-2025
जापान के अलावा इन देशों का दौरा करेगा प्रतिनिधिमंडल
यह प्रतिनिधिमंडल जापान के बाद इंडोनेशिया, मलयेशिया, कोरिया गणराज्य, सिंगापुर भी जाएगा और आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भारत का पक्ष इन देशों के सामने रखेगा।
09:10 AM, 22-May-2025
All Party Delegation: यूएई में शीर्ष नेतृत्व से मिला भारतीय प्रतिनिधिमंडल, पाकिस्तान को किया बेनकाब
सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमडंलों में से एक प्रतिनिधिमंडल आज जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच गया। यह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जदयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में टोक्यो पहुंचा, जिसमें हेमांग जोशी, जॉन ब्रिटास, संजय झा, अपराजिता सारंगी, बृजलाल, अभिषेक बनर्जी, प्रदान बरुआ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं।
टोक्यो में भारतीय दूतावास पहुंचने पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने जापान में भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज के साथ दूतावास में बैठक की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि ‘नौ सांसदों वाला एक प्रतिनिधिमंडल जापान आया है। सबसे पहले हम भारतीय दूतावास आए हैं, जहां हमारी राजदूत और दूतावास के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। हम जापान के बारे में चीजें समझना चाहते हैं और ये जानना चाहते हैं कि जापान का पहलगाम आतंकी हमले पर क्या सोचना है। इसके बाद हम विभिन्न कार्यालय जाएंगे और जापान सरकार के अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे। मैं इन बैठकों को लेकर बेहद आशावान हूं।’
#WATCH | Japan | A delegation of Members of Parliament led by JD(U) MP Sanjay Kumar Jha holds a meeting with India’s ambassador to Japan, Sibi George, at the Embassy of India in Tokyo pic.twitter.com/2SHClhPUro
— ANI (@ANI) May 22, 2025