8-9 मई की रात भारत में किसने ड्रोन उड़ाए? PAK परस्त स्लीपर सेल से खबरदार, देखें

8-9 मई की रात भारत में किसने ड्रोन उड़ाए? PAK परस्त स्लीपर सेल से खबरदार, देखें
पाकिस्तान ने आठ और नौ मई की रात भारत के कई महत्वपूर्ण शहरों पर ड्रोन से हमला किया, जिसे भारतीय सेना ने बड़े पैमाने पर नाकाम कर दिया. इस घटनाक्रम पर एक महत्वपूर्ण सवाल यह उठता है: “जिस वक्त सरहद पार से पाकिस्तान हमले कर रहा था. ठीक उसी वक्त भारत के अंदर से भी उसके स्लीपर सेल क्या पाकिस्तान को फायदा पहुंचाने के लिए छोटे और कम दूरी के ड्रोन उड़ा रहे थे?” सुरक्षा एजेंसियां अब जम्मू कश्मीर में सक्रिय इन स्लीपर सेल की गहन जांच कर रही हैं. देखें…