#National

हरदोई में राजधानी एक्सप्रेस और काठगोदाम को डिरेल करने की कोशिश नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा – hardoi Attempts to derail Rajdhani Express and Kathgodam failed accident averted presence of mind of the loco pilot Lcly

Spread the love


उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक ही जगह रेलवे ट्रैक पर लकड़ी के गुटके को रेलवे के अर्थिंग वायर में फंसाकर पटरी पर रखकर दो ट्रेनों को डिरेल करने की कोशिश का मामला सामने आया है. हालांकि अराजक तत्वों की इस करतूत को राजधानी एक्प्रेस और काठगोदाम एक्सप्रेस के ट्रेन चालकों ने नाकाम कर दिया. घटना सामने आने के बाद रेल महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक हरदोई लखनऊ रेल मार्ग पर दलेलनगर उमरताली स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 1129/14 पर दो ट्रेनों को डिरेल करने के दो प्रयास किए गए. पहली कोशिश सोमवार की शाम लगभग 5:45 बजे लखनऊ की ओर जा रही 20504 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस पर की गई. इसके लिए अराजक तत्वों ने डाउन ट्रैक पर लकड़ी के टुकड़े को रेलवे ट्रैक को अर्थिंग देने वाले लोहे के तार में फंसाकर रख दिया. लेकिन राजधानी एक्सप्रेस के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. 

यह भी पढ़ें: हावड़ा: शालीमार सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन डिरेल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इसके बाद चालक ने ट्रैक पर रखे अर्थिंग वायर और लकड़ी के टुकड़े को हटाकर रेल अधिकारियों को मामले की सूचना दी. राजधानी एक्सप्रेस के गुजरने के बाद अराजक तत्वों ने पीछे आ रही 15044 काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस को भी ठीक इसी तरह डिरेल करने की कोशिश की. काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस के चालक को भी ट्रैक पर अवरोध नजर आया तो उसने भी इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और रेलवे ट्रैक पर दोबारा रखे गए लकड़ी के गुटके को हटाया और फिर अधिकारियों को सूचना दी.

इसके बाद सूचना पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने ट्रैक को क्लियर किया. घटना की जानकारी होने के बाद जीआरपी हरदोई के प्रभारी निरीक्षक बालामऊ, आरपीएफ के प्रभारी, स्थानीय रेल अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. फिलहाल पूरे मामले में रेल विभाग अभी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. 



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fun plataforma