#National

भारतीय ट्रैवल एजेंसियों पर ट्रंप प्रशासन का बड़ा एक्शन, वीजा पर लगाए प्रतिबंध, इलीगल इमिग्रेशन को बढ़ावा देने का लगाया आरोप – US imposes visa restrictions on Indian travel agencies involved in illegal immigration ntc

Spread the love


सरकार में आने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन इलीगल इमिग्रेशन को लेकर सख्त है और लगातार बड़े फैसले ले रहा है. इसी बीच अमेरिका ने सोमवार को भारत में स्थित कुछ ट्रैवल एजेंसियों के मालिकों, सीईओ और सीनियर अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. इन एजेंसियों पर आरोप है कि ये जानबूझकर अमेरिका में अवैध इमिग्रेशन को बढ़ावा दे रही हैं. 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ‘मिशन इंडिया की कांसुलर अफेयर्स एंड डिप्लोमैटिक सिक्योरिटी हमारे दूतावास और वाणिज्य दूतावासों में हर दिन अवैध आप्रवासन और मानव तस्करी से जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है और उन पर कार्रवाई हो रही है.’

बयान में आगे कहा गया कि विदेश मंत्रालय भारत में संचालित ट्रैवल एजेंसियों के मालिकों और वरिष्ठ अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लागू कर रहा है, ताकि अवैध आप्रवासन नेटवर्क को तोड़ा जा सके.

‘अमेरिकियों के सुरक्षा के लिए है महत्वपूर्ण’

मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि अमेरिका ऐसी एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा. बयान में कहा गया, ‘हमारी आप्रवासन नीति का उद्देश्य न केवल विदेशी नागरिकों को अवैध आप्रवासन के खतरों के बारे में जागरूक करना है, बल्कि उन लोगों को जवाबदेह ठहराना भी है जो हमारे कानूनों का उल्लंघन करते हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी आव्रजन कानूनों और नीतियों को लागू करना कानून के शासन को बनाए रखने और अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है.

‘वैश्विक स्तर पर लागू है ये प्रतिबंध’

बयान में ये भी कहा गया कि ये वीजा प्रतिबंध नीति वैश्विक स्तर पर लागू है और उन लोगों पर भी लागू होती है जो अन्यथा वीजा छूट प्रोग्राम (Visa Waiver Program)  के योग्य हैं. 

वहीं, जब नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी से उन ट्रैवल एजेंसियों और लोगों के बारे में पूछा गया, जिनके विरुद्ध वीजा प्रतिबंध लगाए गए हैं तो उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी नहीं दी जा सकती.

अधिकारी ने कहा कि वीजा रिकॉर्ड की गोपनीयता के कारण हम उन व्यक्तियों या ट्रैवल एजेंसियों की लिस्ट उपलब्ध नहीं करा सकते जिन पर अमेरिका वीजा प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठा रहा है.



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

betano logo