चीता फैमिली के साथ सेल्फी लेता नजर आया युवक, REEL भी बनाई, सुरक्षा पर उठ रहे सवाल – A young man was seen taking a selfie with cheetahs and he also made a reel in Sheopur lcln

मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क की सीमा लांघकर 11 दिन पहले बाहर निकली मादा चीता ज्वाला और उसके तीन शावक पिछले कई दिनों से विजयपुर क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं. इलाके के एक गांव में एक युवक चीतों के पास सेल्फी लेता नजर आ रहा है और उसने REEL भी बनाई. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे में चीतों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं कि चीता ट्रैकिंग टीम आखिर कर क्या रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह रील विजयपुर अंचल के गढ़ी गांव से सटे रनावत गांव की है, जहां रविवार की दोपहर को चारों चीते दिखे. रील में एक युवक चीतों के पास सेल्फी लेता नजर आ रहा है. चीते पेड़ की छांव में बैठे हैं और युवक कुछ ही दूरी पर बैठकर सेल्फी ले रहा है. देखें Video:-
इससे पहले, चारों चीतों ने शनिवार की शाम को गढ़ी पंचायत के खरीपुरा गांव में बकरियों का शिकार भी किया था.
यहां बता दें कि कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में रिलीज किए गए चीते आए दिन रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं. बीते अप्रैल माह में भी चीतों को पानी पिलाते एक युवक का वीडियो जमकर वायरल हुआ था.
चीतों को पानी पिलाने वाला युवक, चीता ट्रैकिंग टीम के लिए अनुबंधित निजी गाड़ी का ड्राइवर सत्यनारायण गुर्जर था, जिसे पार्क प्रबंधन ने वीडियो वायरल होने के बाद काम से हटा दिया था. लेकिन मामला तूल पकड़ने के बाद उसे फिर से काम पर रख लिया गया. चीतों के साथ युवक की सेल्फी और वायरल हो रही रील एक बार फिर सुर्खियों में है. अब चीतों की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ आर. थिरुकुराल ने aajtak को फोन कॉल पर बताया कि चीतों के साथ सेल्फी ले रहे युवक का वीडियो उनके संज्ञान में नहीं आया है. पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी.”