#National

Ground Report: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से सेना का जोश हाई! 4 वीडियोज में देखें कैसे हैं Ind-PAK बॉर्डर पर हालात – Ground Report from India Pakistan border Army morale high due to Operation Sindoor ntc

Spread the love


‘ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं सिर्फ स्थगित हुआ है’… भारतीय सेना का यह बयान दुश्मन के लिए एक चेतावनी है. वो दुश्मन जो अभी भी 7 मई की रात को याद करके खौफ से भर जाता है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हवाई हमलों और ड्रोन को आकाश एयर डिफेंस सिस्टम से विफल किया, साथ ही सीमा के निकट 81 एमएम मोर्टार राउंड जैसे अनएक्सप्लोडेड ऑर्डिनेंस को नियंत्रित विस्फोटों से निष्क्रिय किया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत, भारत में निर्मित लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल (LSV) सैनिकों की तेज आवाजाही, टोही अभियान व मिसाइल फायरिंग में गेम-चेंजर साबित हुए. इसी क्रम में राजपूत रेजिमेंट ने पाकिस्तान की चार पोस्टों को और पंजाब रेजिमेंट ने एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल से दुश्मन के कंक्रीट बंकरों को भारी गोलाबारी के बीच नष्ट किया. देखें भारत-पाक बॉर्डर से आजतक की यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट: 

आतंकवाद के खिलाफ शुरू किया गया भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. सीमा पर पाकिस्तान को धूल चटाने वाले राजपूत रेजिमेंट के जवान अभी भी उतने ही जोश में हैं. पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने के बाद नियंत्रण रेखा पर ‘जय बजरंग बली’ का जयघोष गूंज रहा है. आजतक की टीम नियंत्रण रेखा पर ऑपरेशन सिंदूर के उन नायकों के बीच पहुंची जिन्होंने पाकिस्तान के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत कर दिया. देखें भारत-पाक बॉर्डर से ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट:

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंक के 9 अड्डों को निशाना बनाया जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. इतना ही नहीं, एलओसी पर पाकिस्तान की हर साजिश का भी मुंहतोड़ जवाब दिया. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने एलओसी पर फायरिंग की थी. कई जिंदा सेल नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में डिफ्यूज किए जा रहे हैं. ऐसे 36 विस्फोटक अब तक नियंत्रित विस्फोटों द्वारा नष्ट किए जा चुके हैं. देखें ये रिपोर्ट:

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल (LSV) गेम चेंजर साबित हुई है, जिसका उपयोग ऑपरेशन सुंदूर के दौरान किया गया. सेना के एक मेजर के अनुसार, ‘इस गाड़ी ने एक गेम चेंजर और एक फोर्स मल्टीप्लायर का रोल प्ले किया.’ यह भारत में निर्मित बख्तरबंद गाड़ी मिसाइल फायर करने, ड्रोन उड़ाने और जवानों को सुरक्षित फॉरवर्ड पोस्ट तक पहुंचाने में सक्षम है.

 



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot moon