पटना में मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी पर हमला, बीच सड़क पर दौड़ाकर मारी गोली – businessman went out for a morning walk in Patna attacked shot after being chased in the middle of road lcltm

बिहार के पटना में कुछ बदमाशों ने एक कारोबारी पर जानलेवा हमला किया. घटना बेऊर थाना इलाके की है जहां बैंक्वेट हॉल संचालक संजय कुमार को मॉर्निंग वॉक करते वक्त अपराधियों ने गोली मार दी. अपराधियों में बीच सड़क पर उनको दौड़ाकर अपना निशाना बनाया.
गंभीर रूप से घायल संजय कुमार को पटना के प्राइवेट हॉपिटल में इलाज के लिए भेजा गया है. संजय कुमार बेऊर इलाके में ही स्वयंवर मैरेज हाल चलाते हैं. ये हमला किसने और क्यों किया है, इस बारे में जांच की जा रही है. मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है