#National

ISRO की नई उड़ान, PSLV-C61 मिशन के तहत 101वां सैटेलाइट किया लॉन्च, अंतरिक्ष से मिलेगी सटीक तस्वीरें – ISRO launch earth observation satellite PSLV C61 Surveillance Capability To Get Boost ntc

Spread the love


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज एक और कीर्तिमान स्थापित किया है. श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के First Launch Pad (FLP) से पोलर सैटेलाइट लॉन्चिंग व्हीकल (PSLV-C61) के जरिए अपना 101वां सैटेलाइट EOS-09 (Earth Observation Satellite-09) लॉन्च किया गया. इसकी खासियत यह है कि यह हर मौसम और दिन-रात में पृथ्वी की हाई रिजॉल्यूशन तस्वीरें ले सकेगा. 

यह रॉकेट EOS-09  को सूर्य समकालिक कक्षा (Sun Synchronous Polar Orbit – SSPO) में लेकर गया. ‘सी-बैंड सिंथेटिक अपर्चर रडार’ से लैस ईओएस-09 मौसम की सभी परिस्थितियों में किसी भी समय पृथ्वी की सतह की ‘उच्च-रिजॉल्यूशन’ वाली तस्वीरें लेने में सक्षम होगा.

कैसे मिलेगा फायदा
EOS-09 सैटेलाइट को इस उद्देश्य से डिजाइन किया गया है कि यह देश की रिमोट सेंसिंग क्षमताओं को और मजबूत कर सके. EOS-09 को खासतौर पर एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन, घुसपैठ या संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाने के लिए डिजाइन किया गया है. यह उपग्रह उन यूज़र समुदायों को उच्च गुणवत्ता वाला डेटा प्रदान करेगा जो विभिन्न ऑपरेशनल कार्यों- जैसे कि कृषि, वन विभाग, जल संसाधन, और शहरी नियोजन में संलग्न हैं.

यह भी पढ़ें: ISRO’s NVS-02 Mission: ऑर्बिट में फंसा इसरो का सैटेलाइट, प्रोपल्शन सिस्टम फेल

लगभग 1,710 किलोग्राम वजन वाला ईओएस-09 उपग्रह की तैनाती से पृथ्वी की निगरानी और डाटा फ्रीक्वेंसी में सुधार होगा, जिससे देश को आपदा प्रबंधन और पर्यावरण निगरानी जैसे क्षेत्रों में तेज़ और सटीक जानकारी प्राप्त हो सकेगी. 

तकनीकी विवरण और लॉन्च प्रक्रिया
PSLV-C61 रॉकेट ISRO का एक विश्वसनीय लॉन्च वाहन है, जिसने पहले 100 से अधिक सफल मिशनों को अंजाम दिया है. यह रॉकेट विभिन्न प्रकार के उपग्रहों को कक्षा में भेजने के लिए जाना जाता है. इस बार यह EOS-09 को 524.45 km x 524.45 km x 97.5° ऑर्बिट पर पहुंचाएगा. लॉन्च से पहले, रॉकेट को PIF में एकीकृत किया गया, जहां उपग्रह को इसके साथ जोड़ा गया. इसके बाद अंतिम तैयारियां और परीक्षण किए गए.

यह भी पढ़ें: ‘ISRO के सैटेलाइट से रक्षा बलों को मिली ‘परफेक्ट इंटेलिजेंस’, अंतरिक्ष मिशन को लेकर बोले चेयरमैन नारायणन
 



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

979bet com