Dc Vs Gt Live Cricket Score Delhi Capitals Vs Gujarat Titans Ipl 2025 60th Match Updates – Amar Ujala Hindi News Live

07:49 PM, 18-May-2025
DC vs GT Live Score: दिल्ली को पहला झटका
दिल्ली को पहला झटका फाफ डुप्लेसिस के रूप में लगा। उन्हें अरशद खान ने अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ पांच रन बना सके। अब क्रीज पर अभिषेक पोरेल आए हैं।
07:33 PM, 18-May-2025
DC vs GT Live Score: दिल्ली की पारी शुरू
दिल्ली की पारी शुरू हो चुकी है। फाफ डुप्लेसिस और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं। गुजरात के लिए पहला ओवर मोहम्मद सिराज फेंक रहे हैं।
07:10 PM, 18-May-2025
DC vs GT Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दसुन शनाका।
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, करुण नायर, सेदिकुल्लाह अटल, दुष्मंथा चमीरा।
07:02 PM, 18-May-2025
DC vs GT Live Score: गुजरात ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि कगिसो रबाडा वापसी के लिए तैयार हैं। वहीं, दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कि विप्रज निगम की माधव तिवारी की जगह वापसी हुई है जबकि स्टार्क को मुस्तफिजुर रहमान ने रिप्लेस किया है।
06:36 PM, 18-May-2025
DC vs GT Live Score: गिल-बटलर से गुजरात का शीर्ष क्रम लय में
जोस बटलर और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा गुजरात टीम से दोबारा जुड़ गए हैं। इंग्लैंड के बटलर हालांकि राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने के कारण चेन्नई के खिलाफ गुजरात के अंतिम लीग मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। शुभमन गिल, बी साई सुदर्शन और बटलर की मौजूदगी में टाइटंस का शीर्ष क्रम मजबूत है। ये सभी सत्र में 500 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
06:35 PM, 18-May-2025
DC vs GT Live Score: दिल्ली का गुजरात से सामना
भारत-पाकिस्तान संघर्ष के कारण अपने पिछले मैच के अचानक स्थगित होने का झटका झेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम रविवार को यहां आईपीएल तालिका में शीर्ष पर चल रहे गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी तो उसकी कोशिश गेंदबाजी की चिंताओं को दूर करने और फिर से एकजुट होने की होगी जिससे कि प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जीवंत रख सके। दिल्ली ने अपने पिछले पांच मैच में तीन गंवाए हैं और एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। स्टार्क की अनुपस्थिति में मुस्ताफिजुर रहमान से टीम को उम्मीदें होंगी।
06:30 PM, 18-May-2025
DC vs GT Live Score: दिल्ली को पहला झटका, फाफ डुप्लेसिस पांच रन बनाकर आउट; अरशद खान को मिली सफलता
IPL Live Cricket Score, GT vs DC Indian Premier League 2025 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2025 का 60वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवंत रखने उतरेगी।