#National

पहलगाम हमले के बाद ‘नकलची’ पाकिस्तान की खुली पोल, एक-एक कर भारत के हर कदम को कर रहा कॉपी – Pakistan is copying every Indian move post after Pahalgam Attack but failed every time ntcpan

Spread the love


भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती हो चुकी है और आतंक परस्त मुल्क का चेहरा पूरी दुनिया ने देख लिया है. अब भारत सरकार ने सांसदों की अगुवाई में सात समूहों का गठन किया है जो 33 देशों का दौरा कर पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे. इस ग्रुप में अलग-अलग पार्टियों के सांसदों के अलावा मंत्रियों और पूर्व राजदूतों को भी शामिल किया गया है. लेकिन पाकिस्तान इस कदम पर भी भारत की नकल करने से बाज नहीं आया और उसने पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को हाई लेवल डेलिगेशन की अगुवाई का जिम्मा सौंपा है, जो विदेश में जाकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान का पक्ष रखेगा.

पाकिस्तान भी भेजेगा डेलिगेशन

भारत सरकार ने जैसे ही पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए सर्वदलीय डेलिगेशन को विदेश दौरे पर भेजने का फैसला किया, वैसे ही पड़ोसी मुल्क को अपनी पोल खुलने का डर सताने लगा. इसके बाद शनिवार को अपना प्रोपेगेंडा फैलाने के मकसद से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को चुना है. शरीफ ने बिलावल को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान का पक्ष रखने के लिए एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी है, जो अलग-अलग देशों का दौरा करेगा. 

ये भी पढ़ें: भारत के जवाब में नकल पर उतरा पाकिस्तान, बिलावल भुट्टो की अगुवाई में विदेश टीम भेजेंगे PM शहबाज

पाकिस्तान ने बिलावल के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें पूर्व मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान, हिना रब्बानी खार और पूर्व विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी शामिल हैं. बिलावल ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मुझसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर शांति के लिए पाकिस्तान का पक्ष रखने के लिए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का अनुरोध किया. मैं इस जिम्मेदारी को स्वीकार करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’

पीएम मोदी की तरह शहबाज का दौरा

यह पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान ने भारत के किसी कदम को कॉपी किया है. पहलगाम हमले के बाद से भारत की ओर से लिए गए हर फैसले की पाकिस्तान इसी तरह नकल कर रहा है. इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान को सख्त संदेश देने के लिए पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा कर एयर वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया था. इसकी नकल करते हुए पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने भी अपनी सैन्य यात्राएं शुरू कर दी थीं. लेकिन सोशल मीडिया पर इसके लिए उन्हें ट्रोल किया गया और उनका दौरा काम नहीं आया.

पाकिस्तान ने दावा किया कि पीएम शहबाज ने भारत पर हमले में शामिल सैनिकों से मुलाकात की है. इस दौरे की फोटो और वीडियो भी वायरल हो गए. पीएम शरीफ सियालकोट स्थित पसरूर छावनी गए थे. उन्होंने पीएम मोदी की तरह ही वहां फोटो भी खिंचवाईं, ताकि उनकी वाहवाही हो. लेकिन यह कदम उल्टा पड़ गया, सोशल मीडिया पर इसे पीआर स्टंट और भारत का कॉपी-पेस्ट करार दिया गया.

भारत की तरह बुलाईं बैठकें

इसी तरह भारत की तरफ से सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठकों की नकल करते हुए पाकिस्तान में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) की बैठकें बुलाई गईं. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर से पहले सुरक्षा पर कई हाई लेवल कैबिनेट कमेटी की बैठकों की अध्यक्षता की, जिसमें मंत्रियों और सुरक्षा अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इन बैठकों के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की. इसके दो सप्ताह बाद पाकिस्तानी सरकार ने इस्लामाबाद में अपनी एनएससी की बैठक बुलाई, जिसमें शिमला समझौते को सस्पेंड करने का ऐलान किया गया.

ये भी पढ़ें: हर ग्रुप में मुस्लिम चेहरा, 33 मुल्कों का दौरा… पाकिस्तान को बेनकाब करने जा रही ‘टीम इंडिया’ के 7 डेलिगेशन में कौन-कौन?

यहां तक कि पीएम मोदी के सशस्त्र बलों को ऑपरेशन के तरीके, समय और टारगेट को तय करने की पूरी छूट देने के बयान को भी शहबाज शरीफ ने कॉपी-पेस्ट कर दोहराया. सात मई को भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद पाकिस्तान के एनएससी ने भी शहबाज से इसी तरह का संदेश दिया. उन्होंने ऐलान किया कि कि देश के सशस्त्र बलों को भारतीय सैन्य हमलों के जवाब में अपनी पसंद के समय, स्थान और तरीके से जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है.

PAK में भी 16 भारतीय चैनल बैन

पहलगाम हमले के बाद भारत के रुख से घबराकर शुरू से ही पाकिस्तान ने भारत की नकल करना शुरू कर दिया था. भारत ने पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिए, सिंधु जल समझौता सस्पेंड कर दिया और आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान की पोल खोलते हुए सख्त कूटनीतिक कदम उठाने शुरू कर दिए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के कदम को ‘एक्ट ऑफ वॉर’ करार दिया और मध्यस्थता करने के लिए बाकी के देशों के सामने गिड़गिड़ना शुरू कर दिया. 

झूठे खबरें और प्रोपेगेंडो को रोकने के मकसद से भारत ने डॉन न्यूज, समा टीवी, ARY न्यूज और जियो न्यूज जैसे प्रमुख पाकिस्तानी मीडिया प्लेटफॉर्म समते 16 यूट्यूब चैनल को बैन करने का फैसला किया. इसकी नकल करते हुए पाकिस्तान ने भी इतनी ही संख्या में भारतीय यूट्यूब चैनल्स और 32 इंडियन वेबसाइट्स को बैन कर दिया. पाकिस्तान ने यहां तो यूट्यूब चैनल्स की संख्या को भी हूबहू कॉपी करने का काम किया.

ये भी पढ़ें: ‘सीजफायर अनिश्चितकाल तक जारी, अफवाहों पर ना दें ध्यान…’, भारत-पाक संघर्षविराम पर आया सेना का बयान

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य कार्रवाई करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी अड्डों को एयरस्ट्राइक कर तबाह कर दिया. इसके बाद जब पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की तो जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों को भी मिट्टी में मिला दिया. भारत ने इतिहास में पहले बार किसी परमाणु देश में 100 किमी तक अंदर घुसकर प्रहार किया है.



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

betão abertos agora