#National

फिनलैंड में हवा में भिड़े दो हेलिकॉप्टर, क्रैश होने के बाद कई लोगों की मौत – Several fatalities after two helicopters collide in Finland ntc

Spread the love


फिनलैंड में शनिवार को दो हेलिकॉप्टरों की बीच हवा में टक्कर हो गई, जिससे दोनों विमान जमीन पर गिरकर क्रैश हो गए. पुलिस के अनुसार इस हादसे में कई लोगों की मौत हुई है. दुर्घटना के समय दोनों हेलिकॉप्टरों में कुल पांच लोग सवार थे.

फिनलैंड पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया, “इस हादसे में कई लोगों की मृत्यु हुई है. पीड़ितों की सटीक संख्या और उनकी पहचान की पुष्टि अभी की जा रही है.” पुलिस व अन्य आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव व जांच कार्य में जुटी हुई हैं.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दोनों हेलिकॉप्टर्स ने एस्टोनिया से उड़ान भरी थी और इनमें कुछ व्यवसायी सवार थे. एक हेलिकॉप्टर में तीन लोग और दूसरे में दो लोग सवार थे. टक्कर फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी के पश्चिमी हिस्से में दोपहर करीब हुई.

यह भी पढ़ें: AIIMS के सरकारी हेलिकॉप्टर की केदारनाथ धाम में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

हादसे की जांच में जुटी एजेंसियां

फिनलैंड के प्रमुख अखबार Iltalehti ने एक चश्मदीद गवाह एंटी मर्जानेन के हवाले से बताया, “मैंने देखा कि एक हेलिकॉप्टर ने हवा में दूसरा हेलिकॉप्टर छू लिया. उसके बाद एक हेलिकॉप्टर पत्थर की तरह नीचे गिरा और दूसरा थोड़ा धीमे गिरा. मैंने कोई धमाका या आवाज नहीं सुनी.”

हादसे की असली वजह क्या थी, इस पर अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. ना ही मौसम खराबी की बात सामने आई है, ना तकनीकी खराबी की. जांच एजेंसियां अब ब्लैक बॉक्स, फ्लाइट रिकॉर्ड्स और चश्मदीदों के बयान के आधार पर इस भीषण टक्कर की वजह जानने में लगी हैं. 



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

como sacar na blaze