#Big News

Up: Alert Issued In The State Regarding Heatwave, Health Department Said People Should Avoid Going Out Between – Amar Ujala Hindi News Live – Weather :यूपी में हीटवेव का अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने किया आगाह

Spread the love


प्रदेश में तेज गर्मी और लू (हीट वेव) को देखते हुए प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों से अपील की गई है कि दोपहर 12 से चार बजे के बीच घर से निकलने से बचें।

Trending Videos

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि प्रदेशवासियों को सलाह दी गई है कि बाहर निकलते समय शरीर को ढक कर रखें। हल्के रंग के आरामदायक कपड़े पहनें और धूप में छाता या चश्मा ज़रूर लगाएं।

नींबू पानी, शिकंजी, नारियल पानी जैसे तरल पदार्थ का सेवन निरंतर करें रहे। दोपहर 12 से शाम 4 बजे के बीच अत्यधिक गर्मी में बाहर निकलने से बचें। खाली पेट, अधिक प्रोटीन या बासी भोजन का सेवन न करें। धूप में खड़ी गाड़ियों में बच्चों या जानवरों को अकेला न छोड़ें। शराब, चाय, कॉफी, कार्बोनेटेड ड्रिंक आदि का अधिक सेवन न करें।



Source link

Up: Alert Issued In The State Regarding Heatwave, Health Department Said People Should Avoid Going Out Between – Amar Ujala Hindi News Live – Weather :यूपी में हीटवेव का अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने किया आगाह

At least 23 dead amid severe storm

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

79bet baixar