New24Plus > Blog > Big News > Charges Framed Against Mp Rakesh Rathore In Misdeeds Case In Sitapur Now Victim Will Testify On May 28 – Amar Ujala Hindi News Live
Charges Framed Against Mp Rakesh Rathore In Misdeeds Case In Sitapur Now Victim Will Testify On May 28 – Amar Ujala Hindi News Live
news24plus / 5 days
May 16, 2025
0
1 min read
Spread the love
यूपी के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर दुष्कर्म के आरोप में शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सांसद पर आरोप तय कर दिए हैं। सुनवाई के लिए अगली तारीख 28 मई नियत की गई है। इस दिन पीड़िता की गवाही कोर्ट में होगी।
Trending Videos
17 जनवरी को एक महिला ने सांसद राकेश राठौर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस ने केस दर्ज सांसद को गिरफ्तार भी किया था। सांसद ने निचली अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की, लेकिन कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। बाद में हाईकोर्ट ने सांसद को जमानत दी थी।
इसके बाद पुलिस ने केस में एक और धारा बढ़ाते हुए निचली अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। सांसद के पक्ष से दो दिन पूर्व आरोपों को गलत बताते हुए उसे खारिज करने की मांग की गई थी। लेकिन, कोर्ट ने शुक्रवार को उनकी मांग को खारिज करते हुए आरोप तय कर दिए हैं। सांसद की ओर से हाईकोर्ट में आरोप पत्र खारिज किए जाने की अपील की गई है। हालांकि मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।