#National

मेहंदी लगाए बैठी रही दुल्हन… नहीं हुआ 1 लाख का इंतजाम तो भड़का दूल्हा, बिना शादी के लौट गई बारात – madhya pradesh Panna wedding procession has returned for one lakh rupee dowry lcltm

Spread the love


मध्यप्रदेश के पन्ना से दहेज का ऐसा मामला सामने आया है जिससे आप सन्न रह जाएंगे. यहां अजयगढ़ के ग्राम बहिरवारा में एक बेटी के अरमानों पर पानी तब फिर गया जब वर पक्ष ने दहेज में एक लाख रुपये की मांग कर डाली. और इन्हीं एक लाख रुपयों के लिए बारात ले गए.

यह मांग विवाह की रस्मों के बीच उठाई गई. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. आखिरकार सिंहपुर से आई बारात दहेज की मांग को लेकर बिना शादी के लौट गई. वहीं घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने वर पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

बता दें की मिजाजी लाल साहू की बेटी का रिश्ता सिंहपुर निवासी सोनू साहू से तय हुआ था विवाह के लिए किशनपुर के मैरिज गार्डन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी वर वधु के लोग बारात का स्वागत करने के लिए तैयार थे दुल्हन लाल जोड़े में हाथों में मेहंदी लगाये विवाह की रस्मो का इंतजार कर रही थी तय समय पर बारात पहुंची लेकिन तभी दहेज को लेकर विवाद उठ गया.

वधू पक्ष का आरोप है कि वर पक्ष के लोग एक लाख रुपये की जिद पर अड़ गए है. बेटी के पिता ने बताया कि अचानक इतनी राशि का इंतजाम करना उनके लिए संभव नहीं था. जब नगदी देने से मना किया गया तो वर पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया गया. मिन्नतें करने के बावजूद जब वर पक्ष नहीं माना तो बिना विवाह के ही बारात वापस लौट गई. वधू पक्ष ने अजयगढ़ थाना में  शिकायत दर्ज करवाई है जिसके बाद पुलिस ने मामले में वर पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. वही इस पूरे मामले पर अजयगढ़ थाना प्रभारी का कहना है कि वधू पक्ष के लोगों ने दहेज नहीं देने पर शादी तोड़ने और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

 दुल्हन रानी साहू ने बताया हम ब्यूटी पार्लर गए थे वहां से लौट के आए और शादी की तैयारी चल रही थी. इसी बीच पता चला की दूल्हा ओर उनके पक्ष के लोगों ने ₹1 लाख मांगा है जो हमारे पिताजी की देने की औकात नहीं थी तो उन लोगों ने मेरे परिवार पर हमला भी किया और बारात लेकर भाग गए. हम न्याय चाहते हैं.

रानी के पिता मिजाजी साहू ने बताया- हमने ग्यारह हजार रुपये दिए थे लेकिन वह एक लाख मांगने लगे. दूल्हा उठ कर भाग गया. अचानक इतनी राशि का इंतजाम करना संभव नहीं था जब नगदी देने से मना किया गया तो वर पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया.मिन्नतें करने के बावजूद जब वर पक्ष नहीं माना तो बिना विवाह के ही बारात वापस लौट गई जिसकी शिकायत अजयगढ़ थाना में दर्ज करवाई है.

 



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7700bet web