भारत में AI Agents की जरूरत क्यों, क्या इनसे खतरा भी हो सकता है?

भारत में AI Agents की जरूरत क्यों, क्या इनसे खतरा भी हो सकता है?
आज देश Artificial Intelligence यानि कि AI Agents की दुनिया में भी एक नया अध्याय लिख रहा है. चाहे वो आपके smartphone में मौजूद voice assistant हो, जैसे Google Assistant, लेकिन AI Agents सिर्फ सुविधाओं तक ही सीमित नहीं हैं. हमारी इस खास पेशकश में हम गहराई से जानेंगे कि AI Agents क्या हैं, भारत में उनकी जरूरत क्यों है, साथ ही ये भी कि क्या वे हमारी jobs छीन लेंगे.