#Big News

Controversy Over Religious Books In Belagavi Karnataka Protest – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


कर्नाटक के बेलगावी में धार्मिक पुस्तकों की बेअदबी का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, सोमवार को यहां एक खेत में तीन धार्मिक पुस्तकें जली हुई मिलीं। घटना के बाद, समुदाय के आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Trending Videos

पुलिस का कहना है कि रविवार रात कुछ असामाजिक तत्व कथित तौर पर निर्माणाधीन धार्मिक भवन के अंदर घुस गए। आरोपी कथित तौर पर इमारत के भूतल पर रखी तीन धार्मिक पुस्तकों को उठाकर ले गए, जहां प्रार्थना की जाती है। 

ये भी पढ़ें: Indigo: इंडिगो ने जम्मू-श्रीनगर सहित इन शहरों के लिए उड़ानें की रद्द; सीमा पर ड्रोन घुसपैठ के बाद उठाया कदम

धार्मिक भवन से 200 मीटर दूर खेत में जली मिलीं पुस्तकें

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, जब लोग सोमवार सुबह प्रार्थना करने पहुंचे तो धार्मिक पुस्तकें गायब मिलीं। तलाश करने पर लोगों को गायब हुई पुस्तकें धार्मिक भवन से करीब 200 मीटर दूर एक खेत में जली हुई मिलीं। मामले की गंभीरता को भांप पुलिस ने तुरंत समुदायों के नेताओं के साथ शांति बैठक की। इस दौरान लोगों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। 

अपराधियों को पकड़ने के लिए गठित की गईं टीमें 

बेलगावी के पुलिस आयुक्त इदा मार्टिन मारबानियांग ने बताया कि घटना ग्रामीण पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई। थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना में शामिल अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हें पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं। 

ये भी पढ़ें: Amit Shah: ‘पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर से भारत के दुश्मनों के लिए तय की सीमा’, केंद्रीय गृह मंत्री शाह का बयान

निर्माण कार्य के चलते हटाए सीसीटीवी कैमरे

इदा मार्टिन ने बताया कि धार्मिक भवन में निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए इमारत परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को घटना के दिन मरम्मत कार्य के लिए संयोग से हटा दिया गया था। उन्होंने बताया कि घटना की जांच चल रही है। अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। 

संबंधित वीडियो



Source link

Controversy Over Religious Books In Belagavi Karnataka Protest – Amar Ujala Hindi News Live

GOP Tax Bill: No tax on tips

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9d.com paga mesmo