‘वो क्या समझेंगे लोकतंत्र’, विदेश सचिव मिसरी का पाकिस्तानी जनरलों पर तंज

‘वो क्या समझेंगे लोकतंत्र’, विदेश सचिव मिसरी का पाकिस्तानी जनरलों पर तंज
विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी गतिविधियों को लेकर लगातार झूठ, गलत सूचना और दुष्प्रचार कर रहा है, जिसे पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियां फैला रही हैं. विक्रम मिसरी ने अफगानिस्तान और अमृतसर को लेकर पाकिस्तानी दावे का भी खंडन किया. देखें विक्रम मिसरी ने और क्या कहा?