पाकिस्तान ने भारत पर दागी फतह-1 मिसाइल, एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया – Pakistan Fires Fattah Missile On India Air Defense System Intercept NTC

पाकिस्तान की तरफ से भारत पर फतेह-1 मिसाइल से हमला किया है. एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी मिसाइल को हवा में ही मार गिराया है. फतेह-1 एक बैलिस्टिक मिसाइल है और यह काफी खतरनाक माना जाता है. यह मिसाइल भारत के पश्चिमी क्षेत्र में कहीं एक रणनीतिक लक्ष्य को निशाना बना रहा था.
क्या है फतेह-1 मिसाइल?
पाकिस्तान की फतेह-1 एक गाइडेड मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम है, जो एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है. इस मिसाइल की लगभग 140 किलोमीटर की रेंज है. फतेह-1 कई तरह के वारहेड ले जाने में भी सक्षम है. इस मिसाइल को ट्रक-आधारित लॉन्चर से दागा जा सकता है.
पाकिस्तान ने एयरस्पेस किया बंद
भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपनी एयरस्पेस पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है. दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानों पर रोक लगा दी गई है. रावलपिंडी और रफीकी एयरबेस पर हुए धमाके के बाद यह फैसला लिया गया है.
भारत में 32 एयरपोर्ट हुए बंद
भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे हमलों का करारा जवाब दे रही है. यह सैन्य कार्रवाई इस समय जारी है, जिससे सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पाकिस्तान द्वारा भारत के चार राज्यों के 26 शहरों में नागरिक क्षेत्रों पर सैकड़ों ड्रोन हमले किए जाने के बाद, सुरक्षा कारणों से देश के 32 हवाई अड्डों का परिचालन 14 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. मौजूदा हालात पर उच्च स्तरीय चर्चा के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की आज चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक होनी है.