#National

लाहौर, सियालकोट, इस्लामाबाद… सेना ने पाकिस्तान को कहां-कहां दी चोट? PAK का हर हमला किया नाकाम – india pakistan military tension missile attack drones air defence system attack on islamabad lahore ntcpbt

Spread the love


भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने लगातार दूसरी रात मिसाइल और ड्रोन अटैक करने की कोशिश की. पाकिस्तान ने रात 8.45 से 9.20 तक जम्मू कश्मीर के आसमान से हमले की कोशिश की. पाकिस्तान के निशाने पर सैन्य और नागरिक प्रतिष्ठान थे. पाकिस्तान की हवाई हमले की कोशिशों को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए लाहौर, बहावलनगर, क्वेटा समेत पाकिस्तान के कई शहरों में हमला बोल दिया. भारतीय सैन्यबलों ने रातभर में कहां-कहां पाकिस्तानी हमले नाकाम किए और जवाबी कार्रवाई में कहां-कहां चोट दी?

कहां-कहां दी चोट

– पाकिस्तान के पेशावर शहर में जोरदार धमाके हुए.

– पाकिस्तान के पंजाब स्थित बहावलनगर छावनी के पास जोरदार विस्फोट और गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जोरदार विस्फोट और गोलीबारी की आवाज से लोगों में दहशत फैल गई. लोगों से अपने घरों की बिजली बंद करने को कहा गया.

– पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में एक के बाद एक चार जगह हमले हुए. क्वेटा स्थित फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) के मुख्यालय, जंगलबाग क्षेत्र के कंबरानी रोड स्थित कैप्टन सफर खान चेक पोस्ट, करानी रोड हजारा टाउन स्थित सुरक्षा चौकी और आरिफ गली के पास बोरमा होटल के नज़दीक स्थित एंटी-नारकोटिक्स फोर्स (ANF) कैंप पर हमले हुए.

– भारतीय नौसेना ने समुद्री अटैक कर कराची पोर्ट को तबाह कर दिया है. करगिल युद्ध के दौरान 1999 के बाद यह पहला मौका है जब भारत ने पाकिस्तान पर समुद्री हमला किया है. भारतीय नौसेना ने कराची पोर्ट और उससे जुड़े अहम रणनीतिक ठिकानों पर हमला बोला. 

– पाकिस्तान के सियालकोट, लाहौर के साथ ही राजधानी इस्लामाबाद पर भी हमले की खबर है. लाहौर स्थित पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया.

– एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान को भारतीय सेना ने मार गिराया है. यह विमान पाकिस्तान की निगरानी और युद्ध नियंत्रण क्षमताओं का एक अहम हिस्सा माना जाता है. यह विमान मार गिराए जाने से पाकिस्तान की हवाई निगरानी और समन्वय प्रणाली को बड़ा झटका लगा है.

भारतीय सेना ने कहां-कहां नाकाम किए पाकिस्तानी हमले

– हवाई हमले की कोशिशें नाकाम करते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16 लड़ाकू विमान मार गिराए. नियंत्रण रेखा के पास केजी टॉप क्षेत्र में भारतीय एयरस्पेस में घुसने की कोशिश करते पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया. 

– जम्मू एयरपोर्ट पर बड़े स्वॉर्म हमले को विफल कर दिया.

– जम्मू एयरपोर्ट, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया और आसपास के इलाकों पर पाकिस्तान ने आठ मिसाइलें दागीं, जिन्हें सेना ने मार गिराया.

– जम्मू के सतवारी में पाकिस्तान की मिसाइल हमले की कोशिश नाकाम कर दी.

– भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे दो कामिकाजी ड्रोन पूंछ में मार गिराए.

– राजस्थान के पोकरण क्षेत्र में पाकिस्तानी मिसाइल मार गिराया.

– जैसलमेर में पाकिस्तानी ड्रोन हवा में ही मारकर ड्रोन अटैक की कोशिश नाकाम किया.

– पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाकर दागी गई मिसाइल मार गिराया. पठानकोट एयरबेस की ओर बढ़ते ड्रोन को भी सेना ने मार गिराया.

– उधमपुर में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया.

– जम्मू विश्वविद्यालय के पास पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया.



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

bbrbe